कुछ दिनों पहले अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर पाकिस्तान ट्रिप के लिए माफी मांगने के लिए कहा था. उसे बाद से ही मीडिया अनुराग को लेकर तरह-तरह की बातें कर रही है. कोई उनकी आलोचना कर रहा है तो कोई उनके साथ नजर आ रहा है.
इससे परेशान होकर अनुराग ने फेसबुक पर अपने ट्वीटस का मतलब समझाया है और मीडिया को आड़े हाथों लिया है. अनुराग ने लिखा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे अपने ट्वीटस के पीछे के इरादे को समझाना पड़ रहा है. फिल्म इंडस्ट्री को सोफ्ट टारगेट बनाए जाने से मैं थक गया हूं. हमेशा कहा जाता है इस मुद्दे पर बॉलीवुड चुप क्यों है और जब हम बोलते हैं तो हमें बलि का बकरा बना दिया जाता है और असली मुद्दे से भटका दिया जाता है.'
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने PM मोदी से पूछा- पाकिस्तान यात्रा के लिए क्यों नहीं मांगी माफी?
अनुराग ने आगे लिखा, 'मैंने पीएम से माफी मांगने के लिए नहीं कहा था मैंने बस ये कहा था कि जब मोदी पाक यात्रा पर थे उसी समय करण भी 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग कर रहे थे. दोनों में से किसी को नहीं पता था कि भविष्य में क्या होने वाला है फिर भी एक को ही कीमत चुकानी पड़ रही है.'
अभिजीत ने बोला अनुराग पर हमला कहा- 'तुम PAK प्रेमियों को नहीं छोड़ेंगे'
अनुराग ने मीडिया को भी उनके ट्वीटस को गलत तरीके से पेश करने के लिए लताड़ा. उन्होंने अपने व्हाट्सऐप का स्क्रीनशॉट लगाया जिसमें एक मीडियापर्सन इस मसले पर उनका कमेंट लेना चाहता था.
अनुराग के पहले के कुछ ट्वीटस पढ़िए:
स्वाति पांडे