मुंबई बाग में महिलाओं को समर्थन देने पहुंचे अनुराग कश्यप, कही ये बात

दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर 'मुंबई बाग' में भी महिलाएं सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. अनुराग इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए और उन्होंने इस सिलसिले में एक ट्वीट भी किया.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध के देशभर में प्रदर्शन तो हो ही रहे हैं साथ ही बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सीएए-एनआरसी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है जिनमें सबसे मुखर डायरेक्टर अनुराग कश्यप को कहा जा सकता है. अनुराग पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया से गायब थे लेकिन जामिया में पुलिस द्वारा फायरिंग की घटना के बाद वे वापस सोशल मीडिया पर वापस लौट आए थे और उसके बाद से ही मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घेर रहे हैं. वे कुछ समय पहले मुंबई में हुए प्रोटेस्ट्स में भी शामिल हुए थे और उन्होंने एक बार फिर मुंबई के एक प्रोटेस्ट से अपनी बात रखी है. 

Advertisement

बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर 'मुंबई बाग' में भी महिलाएं सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. अनुराग इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए और उन्होंने इस सिलसिले में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, आज मैं मुंबई बाग गया था. नावापाड़ा में शाहीनबाग की तरह ही बहुत सारी माएँ, बहनें, औरतें बैठी हैं अपने हक की संवैधानिक लड़ाई लड़ने. आइए उनके साथ खड़ा हो के उनका हौंसला बढ़ाएँ. उन्हें वहाँ से हटाने की बात हो रही है. चलिए उनका साथ दें. वही उन्होंने अपनी स्पीच में कहा कि ये संघर्ष लंबा है. ये सरकार उम्मीद कर रही है कि आप उम्मीद खो दें लेकिन आपको उम्मीद नहीं खोनी है. हमारी ये लड़ाई अहिंसात्मक तरीके से ही लड़ी जाएगी.

वही एक फैन ने एक ट्वीट में ये भी कहा कि स्थानीय लीडर्स इस प्रोटेस्ट को खत्म करने के लिए काफी दबाव बना रहे हैं लेकिन मैं अनुराग कश्यप की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुंबई बाग की महिलाओं को विषम परिस्थितियों में आकर सपोर्ट किया है. मुंबई बाग की लोकेशन मोरलैंड रोड, अरेबिया होटल, मुंबई सेंट्रल के पास है.  

Advertisement

पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार को घेर रहे हैं अनुराग

गौरतलब है कि अनुराग कश्यप पिछले कुछ समय से सीएए-एनआरसी का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं और वे सीएए कानून के खिलाफ मुंबई में प्रोटेस्ट में भी नजर आए थे. जामिया में कुछ समय पहले पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियों के बाद वे सोशल मीडिया पर वापस लौट आए थे और उसके बाद से ही वे मोदी सरकार को लगातार कई मुद्दों पर घेर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement