डायरेक्टर अनुराग कश्यप की नेटफ्लिक्स फिल्म चोक्ड: पैसा बोलता है आज से स्ट्रीम हो गई है. इस फिल्म को बढ़िया रिव्यू मिल रहे हैं और क्रिटिक्स इसकी काफी तारीफ कर रहे है. चोक्ड में एक्ट्रेस सैयामी खेर और मलयाली एक्टर रोशन मैथ्यू ने लीड रोल निभाए हैं. इसकी कहानी को निमित भावे ने लिखा है. अनुराग ने इस फिल्म के बाते में इंडिया टुडे से बातचीत की.
अनुराग कश्यप ने फिल्म चोक्ड के बारे में दिलचस्प बात बताई. उन्होंने इस फिल्म को अपनी गर्लफ्रेंड शुभ्रा शेट्टी को समर्पित किया है. ऐसे में उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि असल में फिल्म चोक्ड: पैसा बोलता है की कहानी को शुभ्रा ही उनके पास लेकर आई थीं. अनुराग ने ये भी कहा कि उन्होंने फिल्म चोक्ड को शुभ्रा को थैंक यू कहने के रूप में बनाया है.
गर्लफ्रेंड ने दी थी फिल्म की स्क्रिप्ट
अनुराग ने कहा, ' वो (शुभ्रा) ही मेरे पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आई थी. ये कोई 2015 की बात है. उसने ज्यादा फिल्में नहीं देखी हैं क्योंकि वो कहती है फिल्मों को देखने से उसे परेशान होती है. और उसने कहा कि अगर तुम ये फिल्म बनाओगे तो मैं इसे देखूंगी. तो मैंने ये फिल्म बना दी. ये मेरी तरफ से उसको थैंक यू बोलने का ये तरीका था. उसने अब ये फिल्म देख ली है और इससे खुश भी है.'
बता दें कि 26 साल की शुभ्रा शेट्टी, अनुराग कश्यप की प्रोडक्शन कंपनी में काम करती हैं. इन दोनों के रिश्ते में होने की अफवाहें 2015 में उड़ी थीं. साल 2017 में अनुराग कश्यप ने शुभ्रा के साथ अपनी क्यूट फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'प्यार.'
बेरोजगारी के चलते एक्टर ने मांगी थी आर्थिक मदद, फैंस की मेहरबानी देख हुए इमोशनल राजेश
यूजर ने ऐश्वर्या सखूजा से की बद्तमीजी, एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से की शिकायत
फिल्म चोक्ड: पैसा बोलता है की बात करें तो इसमें सरिता और सुशांत नाम की एक जोड़े की कहानी को दिखाया गया है. इन दोनों की कहानी 2016 में हुई नोटबंदी के इर्द-गिर्द घूमती है. सरिता बैंक में नौकरी करती है और अचानक उसके घर में उसे नोटों की गड्डियां मिलने लगती हैं. अब नोटबंदी के बीच वो इन पैसों का क्या करेगी, फिल्म में देखने वाली बात है.
Ananya Bhattacharya