यूजर ने ऐश्वर्या सखूजा से की बद्तमीजी, एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से की शिकायत

ऐश्वर्या सखूजा ने ट्विटर पर चिराग रंका नाम के इस यूजर को एक्सपोस किया और मुंबई पुलिस से करवाई की मांग भी की. यूजर ने ऐश्वर्या की बॉडी पर कमेंट किया था, जो कि बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है.

Advertisement
ऐश्वर्या सखूजा ऐश्वर्या सखूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेज को ना जाने कितने ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. जहां कई बार इन ट्रोल्स को इग्नोर करना सही समझा जाता है तो वहीं कभी-कभी सेलेब्स के सब्र का बांध भी टूट जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा के साथ. एकता कपूर के सीरियल ये है चाहतें में नजर आने वाली ऐश्वर्या सखूजा को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने भद्दी बातें कहीं, जिसके बाद उन्होंने चुप बैठने के बजाए आवाज उठाना सही समझा.

Advertisement

बद्तमीजी करने वाले यूजर को ऐश्वर्या ने किया एक्सपोस

ऐश्वर्या सखूजा ने ट्विटर पर चिराग रंका नाम के इस यूजर को एक्सपोस किया और मुंबई पुलिस से करवाई की मांग भी की. यूजर ने ऐश्वर्या की बॉडी पर कमेंट किया था, जो कि बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है. कमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ऐश्वर्या सखूजा ने लिखा, 'ये लिखना ठीक क्यों है? मैं क्यों चुपचाप ये सब सुनूं? क्यों इस बात को नजरंदाज करूं? ये कुछ लोगों को छोटी बात लगेगी लेकिन मैं इस बकवास को सहन नहीं करूंगी.'

ऐसे में कई ट्विटर यूजर्स ने भी मुंबई पुलिस को कमेंट्स में टैग करके ऐश्वर्या की मदद करने का आग्रह किया. इसके साथ ही लोगों ने ऐश्वर्या से कहा कि उन्हें ऐसे ट्रोल्स को नहीं छोड़ना चाहिए. एक यूजर ने कमेंट किया- इसके अकाउंट को रिपोर्ट कर दो. ऐसे बेकार लोगों की सोच नहीं बदलेगी. तो वहीं दूसरे ने लिखा- इसे छोड़ना मत. इसे कोई हक़ नहीं है फालतू बकवास करने का.

Advertisement

वृशिका मेहता ने लॉकडाउन में शुरू की ऑनलाइन डांस क्लासेज, घर पर बना रहीं रोटियां

फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब बने अक्षय, टॉप पर काइली जेनर

बता दें कि ऐश्वर्या सखूजा को सीरियल सास बिना सौराल में टोस्टीके किरदार को निभाकर फेम मिला था. इसके अलावा उन्हें मैं ना भूलूंगी, त्रिदेवियां और खतरों के खिलाड़ी 7 जैसे शोज में देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement