संगीतकार अनु मलिक पर #MeToo कैंपेन के तहत कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इसके चलते उन्हें मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 से बाहर कर दिया गया है. इस पूरे मामले पर सिंगर श्वेता पंडित ने खुशी जाहिर की है.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने कहा, "मुझे खुशी है कि सोनी टीवी और इंडियन आइडल ने मीटू का सपोर्ट किया." बता दें अनुमलिक को मीटू के कठघरे में सबसे पहले श्वेता पंडित ने खड़ा किया था. उन्होंने अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. अनु मलिक पर श्वेता के बाद दूसरी महिलाओं ने भी आरोप लगाए. इस मामले के तूल पकड़ते ही सोनी चैनल ने मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल से हटाने का फैसला किया है. अनु मलिक इस शो से लंबे अरसे से जुड़े रहे हैं. शो में अनु बतौर जज नजर आ रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनु मलिक के हटने के बाद किसी नए सेलेब को जज की कुर्सी पर बैठाया जाएगा.
श्वेता पंडित ने ट्विटर पर एक पोस्ट में वर्ष 2000 की एक घटना का जिक्र करते हुए मलिक के साथ अपने बुरे अनुभव को याद किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा, "एक बार स्टूडियो के केबिन में उन्होंने (मलिक) कहा कि वह उसको सुनिधि चौहान और शान के साथ एक गाना देंगे लेकिन पहले मुझे एक किस दो."
श्वेता पंडित ने उस समय की एक घटना को याद किया जब वह 15 साल की थी. उन्होंने कहा, "वह फिर मुस्कराए, मुझे वह मुस्कराहट सबसे बुरी लगी थी." श्वेता से पहले गायिका सोना महापात्रा ने मलिक के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाए थे. आजतक से खास बातचीत में श्वेता ने उस दिन को यादकर बताया, मैं बस चीखना चाहती थी. लेकिन उस दिन जो हुआ उसने मुझे हिलाकर रख दिया. एक इंसान जिसे मैं अंकल कहती थी, उसकी एक हरकत ने मुझे हिला दिया. मैं घर आकर तकिये में मुंहछिपाकर रोती रही.
अनु मलिक ने आरोपों को नकारा
अनु मलिक के वकील जुल्फिकार मेमन ने कहा, "मेरे मुवक्किल पर लगाए आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं. इसलिए इन आरोपों को स्पष्ट तरीके से खारिज किया जाता है. मेरे मुव्वकिल 'मी टू' आंदोलन का सम्मान करते हैं, लेकिन चरित्र खराब करने के मकसद से इस आंदोलन का इस्तेमाल करना निंदनीय है."
ऋचा मिश्रा