सोनम की शादी पर पहली बार पापा अनिल ने तोड़ी चुप्पी

सोनम कपूर की शादी के सवाल पर पूरे कपूर खानदान ने चुप्पी साध रखी है. कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. एक इवेंट में जब अनिल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द सबको पता चल जाएगा.

Advertisement
अनिल कपूर, सोनम कपूर अनिल कपूर, सोनम कपूर

स्वाति पांडे

  • मुंबई,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

सोनम कपूर की शादी के सवाल पर पूरे कपूर खानदान ने चुप्पी साध रखी है. कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. एक इवेंट में जब अनिल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द सबको पता चल जाएगा.

उन्होंने कहा- जब हमने करियर की शुरुआत की थी तो मीडिया ने हमारा हमेशा साथ दिया. हम सही समय पर सब कुछ शेयर करेंगे. बहुत जल्द आपलोगों को सब पता चल जाएगा. हम डिटेल्स छुपाएंगे नहीं. आपलोगों को पता चलेगा कि हमारे घर के सामने लाइटिंग क्यों है.

Advertisement

सोनम की शादी में रणवीर और अर्जुन इस गाने पर करेंगे डांस!

सोनम और आनंद की शादी के चर्चे मार्च से चल रहे हैं. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों जिनेवा में शादी करेंगे, लेकिन अब ये शादी मुंबई में ही होगी.

हाल ही में सोनम ने अपने ड्रीम वेडिंग के बारे में कहा था- मुझे वेडिंग से ज्यादा अपील मैरिज करता है. मुझे लगता है कि इसमें बहुत पैसे खर्च होते हैं. मैं अपने घर में शादी करना पसंद करूंगी. मुझे रस्मों में विश्वास है, लेकिन मुझे फालतू खर्च करने में विश्वास नहीं है.

कहां होगी शादी

सोनम-आनंद की शादी उनकी मौसी कविता सिंह के बांद्रा स्थित हैरिटेज हवेली में होगी. एक्ट्रेस की शादी में 3 बड़े फंक्शन होंगे. जिनमें मेहंदी, संगीत और शादी शामिल हैं. ये तीनों ही इवेंट अलग-अलग जगह होंगे.

Advertisement

खबरों की मानें तो संगीत सेरेमनी सोनम की बेस्ट फ्रेंड संयुक्ता नायर के फाइव स्टार होटल, द लीला में होगी. फराह खान संगीत फंक्शन को कोरियोग्राफ करेंगी. अनिल कपूर, सुनीता कपूर, करण जौहर, अर्जुन कपूर स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगे.

घर में शादी, सोनम के लिए श्रीदेवी के गाने पर डांस करेंगी जाह्नवी!

नहीं छपेगा वेडिंग कार्ड

खबर है कि उनकी शादी में वेडिंग कार्ड नहीं छपेंगे. कार्ड ना छापने का ये फैसला खुद सोनम कपूर का है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम और आनंद कागज के संरक्षण में विश्वास रखते हैं. उनका मानना है कि शादी के कार्ड में कागज की बहुत बर्बादी होगी. इसलिए उन्होंने अपने परिवार को वेडिंग कार्ड न छपवाने के लिए कहा है. इसकी जगह उन्होंने ई-इंवाइट तैयार करवाया है, जिसे सबको भेजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement