अभिनेता अनिल कपूर ने 69वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी बेटी सोनम कपूर की लुक की सराहना की. बयान के मुताबिक, कान में रेड कार्पेट पर लोरियल पेरिस एंबेसेडर के रूप में सोनम का छठा साल है, जहां सोनम कपूर रेड कार्पेट पर राल्फ और रसो के क्रीम कलर के गाउन में नजर आईं.
अनिल ने ट्वीट कर सोनम की जमकर तारीफ की. अनिल ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'कान के पांचवें दिन लुभावनी पोशाक में सोनम कपूर.'
अभिनेत्री अपनी गाउन वाली लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी इस लुक ने उनके डैड को काफी प्रभावित किया.
दीपिका शर्मा