'बेगम जान' से ये है अमिताभ बच्चन का कनेक्शन

विद्या बालन की 'बेगम जान' का दमदार पोस्टर दिखा था. अब इसका अमिताभ बच्चन से ये कनेक्शन सामने आया है...

Advertisement
Amitabh Bachchan and Vidya in Begum Jaan Amitabh Bachchan and Vidya in Begum Jaan

मेधा चावला / सिद्धार्थ हुसैन

  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

विद्या बालन की अगली फिल्म 'बेगम जान' के निर्देशक हैं नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी. फिल्म को लेकर ख्वाहिश थी कि इसकी ओपनिंग अमिताभ बच्चन की आवाज से हो.

खबर है कि उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो गई है और फिल्म की शुरुआत अमिताभ की आवाज से होगी. बता दें कि 'बेगम जान' विभाजन के समय को दर्शाती है. फिल्म के निर्माता महेश और मुकेश भट्ट हैं. अमिताभ बच्चन को उन्होंने इसके लिए खासतौर पर थैंक्स कहा है.

Advertisement

गुरमेहर पर अमिताभ की खामोशी, ट्विटर पर लोगों ने की खिंचाई

बता दें कि इससे पहले अमिताभ ने सत्यजीत रे की 'शतरंज के खिलाड़ी' और आशुतोष ग्वारिकर की 'लगान' की शुरुआत में भी अपनी आवाज दी थी.

अमिताभ बच्चन बने इस चीनी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर

निर्देशक श्रीजीत का मानना है कि फिल्म की संजीदगी और अमिताभ की दमदार आवाज एक दूसरे को कॉम्पलि‍मेंट करते हैं. 'बेगम जान' में विद्या बालन मुख्य किरदार निभा रही हैं और फिल्म 17 मार्च को रिलीज हो रही है.

अमिताभ के इंडस्ट्री में 48 साल पूरे, ट्वीट की ये तस्वीर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement