विद्या बालन की अगली फिल्म 'बेगम जान' के निर्देशक हैं नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी. फिल्म को लेकर ख्वाहिश थी कि इसकी ओपनिंग अमिताभ बच्चन की आवाज से हो.
खबर है कि उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो गई है और फिल्म की शुरुआत अमिताभ की आवाज से होगी. बता दें कि 'बेगम जान'
विभाजन के समय को दर्शाती है. फिल्म के निर्माता महेश और मुकेश भट्ट हैं. अमिताभ बच्चन को उन्होंने इसके लिए खासतौर
पर थैंक्स कहा है.
गुरमेहर पर अमिताभ की खामोशी, ट्विटर पर लोगों ने की खिंचाई
बता दें कि इससे पहले अमिताभ ने सत्यजीत रे की 'शतरंज के खिलाड़ी' और आशुतोष ग्वारिकर की 'लगान' की शुरुआत में भी
अपनी आवाज दी थी.
अमिताभ बच्चन बने इस चीनी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर
निर्देशक श्रीजीत का मानना है कि फिल्म की संजीदगी और अमिताभ की दमदार आवाज एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हैं.
'बेगम जान' में विद्या बालन मुख्य किरदार निभा रही हैं और फिल्म 17 मार्च को रिलीज हो रही है.
अमिताभ के इंडस्ट्री में 48 साल पूरे, ट्वीट की ये तस्वीर
मेधा चावला / सिद्धार्थ हुसैन