अमिताभ बच्चन ने दी घर पर रहने की सलाह, कहा- 'कोरोना' को उल्टा मत होने दो

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर से कोरोना वायरस से जुड़ा ट्वीट किया है और लोगों से अपील की है कि वो अपने घरों से बाहर नहीं निकलें.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस के बारे में एक बार फिर से ट्वीट किया है. बिग बी लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कोरोना वायरस से बचने के तरीकों के बारे में लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं. अब अपने नए ट्वीट में उन्होंने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है और लोगों से कहा है कि कोरोना को उलटा मत पड़ने दीजिए.

Advertisement

अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, "खबरदार! घर में रहो, बाहर ना निकलो! इस कमबख्त 'कोरोना', को उल्टा मत पड़ने दीजिए! नहीं नहीं... आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं! 'कोरोना' को उल्टा पढ़िए... हो जाएगा... 'नारोको'! अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को ढेरों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. पिछले दिनों अमिताभ ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें घर पर आई एक मेहमान का लोग सैनिटाइजर छिड़क कर और उसे नहला-धुला कर उसका स्वागत कर रहे थे.

अमिताभ बच्चन ने तब से अब तक कोरोना वायरस से जुड़े कई ट्वीट किए हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि क्या हम इस 2020 को डिलीट नहीं कर सकते. क्योंकि इसमें वायरस है. अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं और जल्द ही वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले थे. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग को जहां के तहां रोक दिया गया है.

लॉकडाउन में लाइव चैट करेंगी सनी, वीडियो से फैन्स को दिया किस

Advertisement

15 साल पहले ऐसी दिखती थीं सारा अली खान, वायरल हो रही थ्रोबैक तस्वीर

मनोरंजन जगत पर कोरोना की मार

एक बार देश इस समस्या से उबर जाए तो दोबारा फिल्मों का शूट शुरू किया जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है जिसके चलते तकरीबन सभी काम ठप हो गए हैं. फिल्म जगत और टीवी जगत भी इस लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement