यूएन में होगी अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' की स्क्रीनिंग

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' को दर्शकों से बहुत सराहना मिली. अब बेहतरीन अभिनय वाली फिल्म ' पिंक ' को संयुक्त राष्ट्र में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

दीपिका शर्मा

  • ,
  • 27 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

महिलाओं के खिलाफ अपराध पर आधारित महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए इन्वाइट किया गया है. अमिताभ ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. इस फिल्म में वह वकील की भूमिका में हैं.

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा , 'न्यूयॉर्क में 'पिंक' को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है. यह आमंत्रण सहायक महासचिव द्वारा दिया गया है.'

Advertisement

अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित फिल्म रितेश शाह द्वारा लिखित हैं. यह फिल्म रश्मि शर्मा और सुजीत सरकार द्वारा सह-निर्मित है. यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement