कोरोना: LGBT समुदाय की नहीं ले रहा कोई सुध, अमिताभ ने शेयर की शॉर्ट फिल्म

देश के एलजीबीटी समुदाय को भी नेशनल लॉकडाउन के दौरान जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म के सहारे इस समुदाय की व्यथा को दिखाने की कोशिश की गई है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

कोरोना वायरस की महामारी के चलते मजदूरों, गरीबों, वंचित लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लॉकडाउन के चलते लाखों की तादाद में ये मजदूर हजारों किलोमीटर लंबा सफर तय कर अपनी घर वापसी करना चाहते थे और पिछले कुछ समय में कई त्रासदी भरी तस्वीरें और वीडियो सामने आई जिसके बाद कई लोगों ने अपने देश के इन नागरिकों के लिए मदद की पहल भी की. इसी तरह कोरोना वॉरियर्स को लेकर भी लोगों में सक्रियता दिखी.

Advertisement

हालांकि इसक बावजूद अब भी एक तबका ऐसा है जिसकी कोई परवाह नहीं कर रहा है. देश के एलजीबीटी समुदाय को भी नेशनल लॉकडाउन के दौरान जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म के सहारे इस समुदाय की व्यथा को दिखाने की कोशिश की गई है. अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अमिताभ ने इस शॉर्ट फिल्म को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरे प्यारे दोस्त और डायरेक्टर अमित शर्मा ने एलजीबीटी पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है.

कई फिल्मों में काम कर रहे हैं अमिताभ

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वे शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म गुलाबो सिताबो में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा आयुष्मान खुराना भी मुख्य रोल में होंगे. अमिताभ की ये पहली फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

Advertisement

इस फिल्म के अलावा वे नागराज मंजुले की फिल्म झुंड में भी काम कर रहे हैं. नागराज फिल्म सैराट से जबरदस्त चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था. इसके अलावा अमिताभ अयान मुखर्जी की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ब्रहास्त्र में भी दिखेंगे. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय जैसे सितारे नजर आएंगे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement