'सैराट' फेम निर्देशक की फिल्म करने से अमिताभ का इंकार, ये है वजह

सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ के डायरेक्टर नागराज मंजुला के साथ अमिताभ बच्चन ने काम करने से इंकार कर दिया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ के डायरेक्टर नागराज मंजुला के साथ अमिताभ बच्चन ने काम करने से इंकार कर दिया है. दरअसल डायरेक्टर नागराज मंजुला बिग बी के साथ फिल्म ‘झुंड’ बनाना चाहते थे. अमिताभ ने इसके लिए उन्हें डेट भी फाइनल बता दी थी. इस फिल्म में उनका रोल एक स्पोर्ट्स टीचर का था. लेकिन अब बिग बी ने इस प्रोजेक्ट से खुद को बाहर कर लिया है.

Advertisement

इंटरनेट पर छाया अमिताभ और ऋषि का पाउट सेल्फी वीडियो

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताब‍िक शूटिंग बिना किसी कारण काफी दिनों से टल रही थी. बिग बी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट थे. ऐसे में वो लंबा इंतजार नहीं करना चाहते थे. खबरों के मुताब‍िक इस फिल्म को छोड़ने की और भी कई वजह हैं. जिसमें से एक कॉपीराइट का मामला भी है. रिपोर्ट्स के मुताबि‍क बिग बी ने फिल्म के लिए निर्माताओं से लिया साइनिंग एमाउंट भी लौटा दिया है.

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में नागराज मंजुला ने बताया कि वो खुद अमिताभ बच्चन के बड़े फैन रह चुके हैं. नागराज ने बताया कि वो अमिताभ के इतने बड़े फैन थे कि उन्हें बचपन के दिनों में खूब कॉपी करते थे. अमिताभ की फिल्म ‘दीवार’ के बाद उनकी शर्ट तक को उन्होंने कॉपी किया था और उन्हें स्कूल में टीचर से डांट तक खानी पड़ी थी. अब ऐसे में फिल्म से अमिताभ बच्चन के अलग होने के चलते डायरेक्टर के साथ दर्शकों को भी शॉक लग चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement