अमिताभ बच्चन को लगता है आलिया-दीपिका से डर, ये है वजह

कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 10 के संवाददाता सम्मेलन में मिस्टर बच्चन ने कहा है कि उन्हें आल‍िया, दीप‍िका अनुष्का से डर लगता है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन-दीपि‍का-आल‍िया अमिताभ बच्चन-दीपि‍का-आल‍िया

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्हें 'नई पीढ़ी' के काम का अंदाज बहुत पसंद आया है और वह आलिया और दीपिका जैसे कलाकारों की प्रतिभा से डरते हैं.

'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 10 के संवाददाता सम्मेलन में मिस्टर बच्चन ने कहा, "मैं आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण के साथ काम करने से डरता हूं, क्योंकि लगता है वे अब मुझे काम नहीं करने देंगे. नई पीढ़ी के कलाकार बहुत शानदार हैं. हमने अपनी आर्ट को बनाने में कई साल लगा दिए हैं. लेकिन इन लोगों को पता है कि वे क्या कर रहे हैं. रणबीर और सुशांत, वरुण, राजकुमार और कार्तिक आर्यन को देखिए- सभी बहुत अच्छे हैं."

Advertisement

बता दें 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग चरम पर है. फिल्म की टीम ने बुल्गारिया, न्यूयॉर्क का दौरा किया और मुंबई के कुछ हिस्सों का भी दौरा किया. फिल्म का पहला पार्ट स्वतंत्रता दिवस पर 2019 को रिलीज होगा. ये फिल्म कई पार्ट में बनेगी. इसमें अमिताभ, आल‍िया-रणबीर के साथ काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement