अमिताभ बच्चन ने शशि कपूर की तस्वीर रीट्वीट कर याद किया पुराने दिनों को

अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की फिल्म 'इमान धरम' के आज 40 साल हो गए हैं. इस मौके पर पुराने दिनों को याद करते हुए अमिताभ ने शशि कपूर संग अपनी एक तस्वीर को रीट्वीट किया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

1977 में आई फिल्म 'इमान धरम' के आज 40 साल हो गए हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर लीड रोल में थे. फिल्म की हीरोइन रेखा थीं.

अब दिल्ली बैठे, बिग बी, बादशाह और लेडी गागा के साथ लें सेल्फी!

ट्विटर पर आज #40yearsOfImmaanDharam ट्रेंड कर रहा था. किसी ने अमिताभ और शशि की एक तस्वीर ट्वीट की थी. अमिताभ ने पुराने दिनों को याद करते हुए यह तस्वीर रीट्वीट की और केप्शन दिया, 'वो भी क्या दिन थे...'

Advertisement

अमिताभ ने एक के बाद एक कई तस्वीरें रीट्वीट कर पुराने दिनों को याद किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement