जब अमिताभ बच्चन को याद आया अपना पुनर्जन्म...

महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने फैन्स को शुक्रिया अदा किया और अभ‍िषेक बच्चन ने भी एक तस्वीर शेयर की.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना के बाद जब होश में आए उस दिन को याद किया. उन्होंने इस दिन को अपने दूसरे जन्म दिन के तौर पर याद किया.

26 जुलाई 1982 को बंगलुरु में मनमोहन देसाई की फिल्म की शूटिंग के दौरान बच्चन एक दुर्घटना में जख्मी हो गए थे. सह अभिनेता पुनीत इस्सर के साथ लड़ाई के एक सीन में उन्हें छलांग लगाकर एक मेज पर आना था लेकिन छलांग लगाने में चूक की वजह से मेज का किनारा उनके पेट पर लग गया.

Advertisement

उन्होंने घटना को ट्विटर पर याद करते हुए अपने फैन्स को उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया कहा. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया , 'अपनी जिंदगी के कुछ साल आप याद नहीं करना चाहते हैं....मेरे लिए प्रार्थना करने वालों को धन्यवाद.' जैसे ही लोगों ने उन्हें दूसरा जन्मदिन मुबारक ट्वीट करना शुरू किया तो बच्चन ने लिखा , 'आज मुझे बधाई दे रहे हैं, मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि मैं आपकी प्रार्थनाओं, परवाह और प्रेम से अभिभूत हूं...अहसानमंद हूं.'

उनके बेटे अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कुली फिल्म का एक सीन को शेयर किया और लिखा, 'मुझे याद नहीं कि मैंने कितनी बार उसी तरह से एक चादर ओढ़कर कुली के उसी सीन को दोहराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement