अमिताभ की कॉमेडी फिल्म,एक किरदार के होंगे 12 चेहरे

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर 12 तस्वीरों का एक कोलार्ज शेयर किया है.

Advertisement
अ‍मिताभ बच्चन अ‍मिताभ बच्चन

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर 12 तस्वीरों का एक कोलार्ज शेयर किया है. यह तस्वीरें उनकी अगली फिल्म के लिए लुक टेस्ट के दौरान की हैं. अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने बताया कि यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा होगी.

फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा है, 'चश्मा उतारो भौहें सुकेड़ो अलग-अलग दिशा में नज़रें घुमाओ, एक नहीं दो नहीं बहुतेरे करिए ना जाने कौन बन जाए, किस किस के लिए'.

Advertisement

102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाएंगे बिग बी

पर्दे पर सैकड़ों किरदार अदा कर चुके अमिताभ फिल्म '102 नॉट आउट' में 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसमें ऋषि कपूर, अमिताभ के 75 साल के बेटे का किरदार निभाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में ऋषि और बिग बी साथ-साथ गाना गाते हुए भी नजर आ सकते हैं.

पिछले दिनों अमिताभ के कंधे की पुरानी चोट के चलते काफी परेशान थे, फिर भी उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा. उन्होंने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों वादे बखूबी पूरे किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement