बिग बी के फैन्स की संख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के टि्वटर पर 2.2 करोड़ फैन्स हो गए हैं, साथ ही वे माइको ब्लॉगिंग साइट पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय अभिनेता बने हुए हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

महानायक अमिताभ बच्चन के फैन्स की संख्या माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर 2.20 करोड़ हो गई है. 'शोले', 'दीवार', 'ब्लैक' और 'पिंक' जैसी हिट फिल्में दे चुके 73 साल के अभिनेता फैन्स की संख्या को लेकर सबसे आगे चल रहे हैं.

अभिनेता शाहरुख खान के 2.08 करोड़, सलमान खान के 1.9 करोड़, आमिर खान के 1.83 करोड़, प्रियंका चोपड़ा के 1.48 करोड़, दीपिका पादुकोण के फैन्स की संख्या 1.56 करोड़ है. बिग बी के फैन्स की संख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर है. वहीं शनिवार रात बिग ने 2.20 करोड़ प्रशंसकों की संख्या होने पर अपना उत्साह साझा किया.

Advertisement

उन्होंने ट्विटरर पर लिखा, 'ट्विटर फैन्स की संख्या 2.20 करोड़. सभी को धन्यवाद.'

'वजीर' के अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अपने निजी और पेशेवर जीवन की बातें प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं. वर्तमान में वह अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'पिंक' की रिलीज के लिए तैयार हैं. 'पिंक' तीन लड़कियों की कहानी पर आधारित है, जो एक आपराधिक मामले में फंस जाती हैं.

इसके निर्माता 'पीकू' व 'मद्रास कैफे' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके शूजित सरकार हैं. अमिताभ बच्चन , कीर्ति कुलहरि और एंड्रिया तरियंग अभिनीत यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement