जब बिग बी की वजह से रुकी इस फिल्म की रिलीज

फिल्म 'शहंशाह' की रिलीज के तीन दशक बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उनकी विश्वसनीयता पर उठे सवालों के कारण उस समय इस फिल्म की रिलीज मुश्किल में आ गई थी.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

फिल्म 'शहंशाह' की रिलीज के तीन दशक बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उनकी विश्वसनीयता पर उठे सवालों के कारण उस समय इस फिल्म की रिलीज मुश्किल में आ गई थी. 

 रूटीन चेकअप के बाद कुछ इस तरह घर पहुंचे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने रविवार रात ट्विटर पर लिखा, 'शहंशाह' के 30 साल. शानदार समय..एक समय था जब फिल्म की रिलीज की उम्मीद बहुत कम थी क्योंकि मेरी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जा रहे थे. लेकिन देश के लोग बेहतर  जानते थे और फिल्म ने बंपर ओपनिंग और सफलता हासिल की. धन्यवाद."

Advertisement

टीनू आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'शहंशाह' में मीनाक्षी शेषाद्रि और अमरीश पुरी भी थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और अमिताभ इस फिल्म के जरिए दर्शकों के चहेते स्टार बन गए. अमिताभ को इस फिल्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री का शहंशाह भी कहा जाने लगा. फिलहाल अमिताभ अपनी तीन फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां', '102 नॉट आउट' और 'ब्रह्मास्त्र' में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement