अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर उनके साथ हुए कार हादसे की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने लिखा- मुझे शुभचिंतकों और मीडिया के द्वारा पता चला कि कोलकाता में हुए कार हादसे में मैं बाल-बाल बचा. यह खबर गलत है. कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ था. मैं ठीक हूं. उन्होंने यह ट्वीट गुरुवार की रात को किया.
दरअसल रिपोर्ट्स आई थी कि पिछले हफ्ते अमिताभ बच्चन कोलकाता में एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. दरअसल वो 23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्धाटन के लिए कोलकाता में थे. जब वो शनिवार की सुबह एयरपोर्ट जा रहे थे, जब उनकी मर्सिडीज का पिछला पहिया अलग हो गया.
इस खबर को सचिवालय के एक अधिकारी ने कंफर्म किया और बताया- शनिवार की सुबह जब अमिताभ बच्चन मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे, तब डुफ्फेरिन रोड पर उनकी मर्सिडीज का पिछला पहिया अलग हो गया. इस वजह से कार ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिस ट्रेवल एजेंसी ने कार उपलब्ध कराई थी, उसे कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.
स्वाति पांडे