'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय के इंटिमेट सीन पर अमिताभ ने किया चौंकाने वाला खुलासा

खबरें आ रही थी कि 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर के इंटिमेट सीन से अमिताभ बच्चन नाराज हैं. अब इस मामले पर अमिताभ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
अमिताभ बच्‍चन और 'ऐ दिल है मुश्किल' का पोस्टर अमिताभ बच्‍चन और 'ऐ दिल है मुश्किल' का पोस्टर

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है. फिल्म के टीजर और गाने में दोनों के कुछ इंटिमेट सीन्स भी है.

खबरें आ रहीं थी कि इन सीन्स से अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नाराज हैं और अमिताभ ने तो करण जौहर को इन सीन्स को हटाने तक के लिए कह दिया है. फिल्म के टीजर में दोनों का रोमांस थोड़ा बहुत दिख रहा था लेकिन फिल्म के गाने 'बुल्लेया' में तो इनका रोमांस अलग ही लेवल पर पहुंच गया है.

Advertisement

लेकिन मंगलवार को अमिताभ ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. दरअसल अमिताभ अपनी फिल्म 'पिंक' के सक्सेस इंवेट में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इंवेट के दौरान एक पत्रकार ने अमिताभ से जब पूछा कि उनको फिल्म का टीजर और गाना कैसा लगा तो अमिताभ ने कहा कि 'मैंने अभी तक टीजर या गाना देखा नहीं है.'

अब ये तो पता नहीं कि अमिताभ ने सच में नहीं देखा है या फिर वो इस पर अपना रिएक्शन नहीं देना चाहते थे. बता दें फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है और यह अजय देवगन के 'शिवाय ' के साथ बिग स्क्रीन पर क्लैश करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement