कुछ दिनों पहले कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुई हैं. दोनों को डेंगू हुआ है. इलाज के बीच भारती ने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही अपनी सेहत के बारे में भी बताया.
भारती ने कहा- ''मैं अब बिल्कुल ठीक हूं. सॉरी आपके मैसेज और फोन कॉल का जवाब नहीं दे पाई. मुझे छोटी सी बीमारी डेंगू हो गई थी. 1-2 दिन में मैं अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाऊंगी. आप अपना ध्यान रखें. गंदा पानी ना पिएं, मच्छरों को मार दीजिए. ये सब मच्छरों ने ही किया है. मेरी सेहत के लिए दुआ करने के लिए शुक्रिया.''
दूसरी तरफ चर्चा थी कि भारती-हर्ष की जोड़ी बिग बॉस सीजन 12 में नजर आएगी. दोनों गोवा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान संग दिखे थे. लेकिन शो के प्रीमियर में भारती-हर्ष नजर नहीं आए. इसके बाद कहा गया कि वे दोनों बिग बॉस के घर में नहीं रहने वाले हैं. बल्कि सलमान खान संग वीकेंड का वार में दर्शकों को एंटरटेन करेंगे.
लेकिन पहले वीकेंड के वार में भी दोनों नहीं दिखे. ऐसे में कहा जा रहा है कि वे वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकते हैं. फिलहाल दोनों अस्पताल में डेंगू से रिवकर हो रहे हैं. उनके ठीक होने पर मालूम पड़ेगा कि बिग बॉस-12 में उनका क्या रोल होने वाला है.
हंसा कोरंगा