देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने यहां श्लोका मेहता की सगाई में शनिवार राज एनाटालिया में सेलेब्स ने शिरकत की. इस पार्टी में नामचीन बी टाउन की हस्तियां और राजनेताओं, बड़े उद्योगपतियों, खेल जगत की जानी-मानी हस्तियों से लेकर नजर आईं.
इस पार्टी के इंसाइड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. वीडियो एक छत के नीचे बी टाउन सेलेब ने ग्रुप परफार्मेंस दी. ये वीडियो वायरल हो गया है. ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि बॉलीवुड के सभी स्टार्स एक साथ ग्रुप डांस करते नजर आए.
समारोह में शंकर महादेवन और कैलाश खेर ने स्पेशल म्यूजिकल परफार्मेंस दी.
बेटे की प्री-एंगेजमेंट पार्टी में नीता अंबानी का क्लासिकल डांस
इसके पहले मुंबई में गुरुवार को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश की प्री-एंगेजमेंट पार्टी रखी गई थी. जिसमें कई बॉलीवुुड स्टार्स ने शिरकत की. आकाश-श्लोका की इस प्री-एंगेजमेंट पार्टी का सबसे स्पेशल मूमेंट तब आया, जब नीता ने अपनी क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस दी. नीता अंबानी का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
नीता ने फिल्म 'काय पो छे!' के गाने 'शुभारंभ' पर क्लासिकल डांस किया. इस दौरान वहां पर मौजूद सभी गेस्ट ने उनकी परफॉर्मेंस को एंजॉय किया. आकाश-श्लोका की सगाई से पहले का ये फंक्शन एंटीलिया में आयोजित किया गया था.
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक रस्म में आकाश की बहन ईशा अपने भाई और होने वाली भाभी की आरती उतार रही हैं. तभी श्लोका ने ईशा के पैर छू लिए. यह देख ईशा ने उन्हें तुरंत गले लगा लिया. बता दें कि ईशा और श्लोका बचपन की दोस्त हैं. दोनों की बॉन्डिंग अक्सर तस्वीरों में दिखती है.
ऋचा मिश्रा