पिछले कई दिनों से अमृता प्रीतम के जीवन पर बनने जा रही फिल्म खबरों में है. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं. फिल्म में अमृता के किरदार के लिए आलिया भट्ट के नाम की चर्चा जोरों पर है.
ताजा रिपोर्ट की मानें तो भंसाली फिल्म में अमृता के रोल के लिए आलिया को लेने का मन बना रहे हैं. बता दें कि फिल्म में साहिर लुधियानवी के रोल के लिए अभिषेक बच्चन के नाम पर मुहर लग चुकी है.
आलिया ने छोड़ दिया था कठुआ गैंगरेप से जुड़ी खबरों को पढ़ना, ये थी वजह
फिल्म की कहानी अमृता प्रीतम और साहिर लुधियानवी की प्रेम कहानी पर आधारित है. आलिया को फिल्म में लेने के बारे में संजय लीला भंसाली ने कहा कि आलिया अब पहले से काफी परिपक्व हो गई हैं. इस उम्र में ऐसा कॉन्फिंडेंस उनके आने वाले शानदार करियर की नींव रखेगा. उनके साथ काम कर के मुझे मजा आएगा.
राइजिंग स्टार 2 में पहुंची आलिया भट्ट, शंकर महादेवन के साथ गाया ये गाना
इसके अलावा आलिया आजकल अपनी आनेवाली फिल्म 'राजी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म एक भारतीय महिला जासूस की कहानी है, जो पाकिस्तान के एक नागरिक से शादी कर लेती है. फिल्म में आलिया ने मुख्य किरदार निभाया है.
अमृता प्रीतम पर बन रही फिल्म की बात करें तो अभी आलिया के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. मगर ये कंफर्म हो गया है कि फिल्म में अभिषेक, साहिर लुधियानवी के मुख्य किरदार को निभाएंगे.
हंसा कोरंगा