शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट हुईं घायल, नहीं कर सकेंगी एक्शन सीन

आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के लिए बुलगेरिया में कर रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया को सीन शूट करने के दौरान इंजरी हुई है.

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के लिए बुलगेरिया में कर रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया को सीन शूट करने के दौरान इंजरी हुई है.

आलिया फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए घुड़सवारी सीख रहीं हैं. इसी दौरान एक एक्शन सीन को शूट करने के दौरान रोड़ जाम हो गई और आलिया को कंधे पर काफी चोट आई है. डॉक्टर ने उन्हें कई हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया था कि शूटिंग शेड्यूल काफी थका देने वाला है, हम लोग लगातार शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में इंजरी होने के बावजूद एक्ट्रेस मुंबई अपने घर वापस नहीं आ सकती हैं.

Advertisement

'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर ऐसे सेलिब्रेट हुआ आलिया का बर्थडे, PHOTOS

 पिछले दिनों व्यस्त शेड्यूल के कारण आलिया बर्थडे के लिए घर नहीं आ सकीं और उन्होंने अपना बर्थडे 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर ही मनाया था. फिल्म की टीम ने सेलिब्रेशन का पूरा इंतजाम किया था. इस मौके पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर, डायरेक्टर अयान मुखर्जी समेत टीम के बाकी लोग मौजूद थे. अपनी बेहतरीन अदाकारी और हार्डवर्क की वजह से आलिया ने कम उम्र में काफी सफलता हासिल की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement