अली फजल ने पीएम मोदी से की सफुरा जर्गर को बेहतर हालात में रखने की मांग

अली फजल ने ट्वीट किया कि सफुरा जर्गर के अन्दर पल रही जिंदगी का ख्याल करें. सफुरा जर्गर पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ भीड़ को जुटाने और हिंसा कराने का आरोप है.

Advertisement
अली फजल अली फजल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन के बीच CAA प्रोटेस्ट में शामिल हुईं जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीडिया प्रभारी सफुरा जर्गर को जेल में रखा गया है. सफुरा जर्गर प्रेग्नेंट हैं और इसकी वजह से लोग उन्हें छोड़ने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सफुरा जर्गर को बेहतर हालत में रखने की मांग की है.

Advertisement

अली फजल ने ट्वीट किया कि सफुरा जर्गर के अन्दर पल रही जिंदगी का ख्याल करें. उन्होंने लिखा, 'सर नरेन्द्र मोदी जेल में एक प्रेग्नेंट महिला है, जिसका नाम नाम सफुरा जर्गर है. उसके अन्दर एक जिंदगी पल रही है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उसे बेहतर तरीके से रखने के बारे में सोचें. शायद आइसोलेशन में रख दें. इस देश की मांएं आपके निर्णय को लेकर सुरक्षित महसूस करेंगी.'

बता दें कि सफुरा जर्गर पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ भीड़ को जुटाने और हिंसा कराने का आरोप है. सफुरा जर्गर पर आरोप है कि उसने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे महिलाओं को जुटाया था. दिल्ली पुलिस ने जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीडिया प्रभारी सफुरा जर्गर पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए (UAPA) के तहत कार्रवाई की है. सफुरा जर्गर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लगभग 2 महीने पहले गिरफ्तार किया था.

Advertisement

बेरोजगारी के चलते एक्टर ने मांगी थी आर्थिक मदद, फैंस की मेहरबानी देख हुए इमोशनल राजेश

यूजर ने ऐश्वर्या सखूजा से की बद्तमीजी, एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से की शिकायत

अली फजल के प्रोजेक्ट्स

अल फजल की बात करें तो उन्हें पिछली बार संजय दत्त के साथ फिल्म प्रस्थानम में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म हाउस अरेस्ट भी की थी, जो लॉकडाउन की सिचुएशन से मिलती जुलती है. अली फजल के पास इस समय Death on the Nile नाम की हॉलीवुड फिल्म है. इस फिल्म में वे वंडर वुमन गेल गडोट के साथ नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement