पहले ही हफ्ते 'जॉली एलएलबी 2' ने तोड़ा अक्षय की पिछली इन फिल्मों का रिकॉर्ड

अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर 'जॉली एलएलबी 2' ने छह दिन में 72.68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसी के साथ फिल्म ने अक्षय की पिछली तीन फिल्मों 'हॉलीडे', 'बेबी' और 'ब्रदर्स' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. वेनेंटाइंस डे पर फिल्म ने 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी और छह दिनों में फिल्म ने 72.68 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

'जॉली एलएलबी 2' ने पहले दिन कमाए 13 करोड़ रुपये

इसके साथ ही 'जॉली एलएलबी 2' ने पहले हफ्ते के कलेक्शन के मामले में अक्षय की तीन फिल्मों 'हॉलीडे', 'बेबी' और 'ब्रदर्स' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'हॉलीडे' ने पहले हफ्ते 67.46 करोड़ रुपये, 'बेबी' ने 63.82 करोड़ रुपये और 'ब्रदर्स' ने 72.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Advertisement

पाकिस्तान में इस वजह से 'जॉली एलएलबी 2' हुई BAN

जानते हैं 'जॉली एलएलबी 2' की अभी तक की कमाई:

शुक्रवार, 10 फरवरी: 13.20 करोड़ रुपये
शनिवार, 11 फरवरी: 17.31 करोड़ रुपये
रविवार, 12 फरवरी: 19.95 करोड़ रुपये
सोमवार, 13 फरवरी: 7.26 करोड़ रुपये
मंगलवार, 14 फरवरी: 9.07 करोड़ रुपये
बुधवार, 15 फरवरी: 5.89 करोड़ रुपये

फिल्म में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं. फिल्म में अक्षय एक वकील के किरदार में नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement