अक्षय कुमार के बेटे ने बेक किया केक, मां ट्विंकल ने शेयर की फोटो

एक्‍टर अक्षय कुमार के बेटे आरव अक्षय के नक्‍शे कदम पर चल रहे हैं. आरव ने चॉकलेट ब्राउनी केक बेक किया है. आरव की मां ट्व‍िंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर केक की तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
आरव-ट्विंकल-अक्षय आरव-ट्विंकल-अक्षय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

एक्‍टर अक्षय कुमार को शुरुआत से कुकिंग का बहुत शौक है. अक्षय शेफ का काम भी कर चुके हैं. अब उनके बेटे आरव अक्षय के नक्‍शे कदम पर चल रहे हैं. आरव को भी कुकिंग का शौक है. आरव ने चॉकलेट ब्राउनी केक बेक किया है. आरव की मां ट्व‍िंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर केक की तस्वीर शेयर की है.

Advertisement

ट्विंकल ने चॉकलेट ब्राउनी केक की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैंने उसे प्रोड्यूस और 17 साल बाद उसने चॉकलेट ब्राउनी केक को प्रोड्यूस किया. #ProudMomMoment. आरव की बेकिंग स्किल्स को देखकर ट्विंकल काफी खुश हैं. बता दें कि फिल्‍मों में आने से पहले एक कॉम्‍बैट स्‍पोर्ट की ट्रेनिंग के दौरान अक्षय बैंकॉक में शेफ के तौर पर काम करते थे. आज भी वे समय-समय पर अपने इस स्‍क‍िल का जिक्र करते रहते हैं. अक्षय मास्टर शेफ इंडिया में भी नजर आए थे.

विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म नटखट का फर्स्ट लुक रिलीज, बनीं प्रोड्यूसर

ये रिश्ता फेम रोहन मेहरा ने लॉकडाउन में किया सफर, 6 महीने बाद पहुंचे घर

आरव इंडस्ट्री में करेंगे डेब्यू?

फिल्म गोल्ड के एक प्रमोश्नल इवेंट के दौरान जब अक्षय से आरव के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, "वह अभी बहुत छोटा है, उसका मन अभी सिर्फ पढ़ाई में लगता है. मुझे नहीं पता कि वह इंडस्ट्री में आना भी चाहेगा या नहीं. मैं उसके साथ जबरदस्ती नहीं करूंगा."

Advertisement

अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अक्षय एक पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में कटरीना कैफ फीमेल लीड भूमिका में हैं. इसके अलावा भी अक्षय के पास पृथ्वीराज, लक्ष्मी बॉम्ब और बेल बॉटम जैसे प्रोजेक्ट्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement