सेट पर आग लगने से अक्षय की फिल्म को हुआ इतने करोड़ का नुकसान

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के महाराष्ट्र स्थ‍ित सेट पर पिछले महीने आग लग गई थी. इस हादसे के दौरान शूटिंग के लिए प्रयोग होने वाले कई महंगे उपकरण जल गए.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के महाराष्ट्र स्थ‍ित सेट पर पिछले महीने आग लग गई थी. इस हादसे के दौरान शूटिंग के लिए प्रयोग होने वाले कई महंगे उपकरण जल गए. सेट पर आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने इंश्योरेंस कंपनी से बातचीत कर ली है.

मीड‍िया रिपोर्ट्स के मुताब‍िक इंश्योरेंस कंपनी ने सेट पर  जाकर पूरे नुकसान की एक रिपोर्ट तैयार कर ली है. रिपोर्ट के मुताब‍िक खुली जगह पर शूट‍िंग चल रही थी इसल‍िए आग तेजी से फैल गई. पूरे नुकसान की लागत तकरीबन 8 करोड़ बताई जा रही है. सेट पर आग लगने से हुए नुकसान की इंश्योरेंस कंपनी ने रिपोर्ट तैयार कर लिया है. जल्द फिल्म की प्रोडक्शन हाउस को इसका क्लेम मिल जाएगा.

Advertisement

बता दें महाराष्‍ट्र के वाई में फिल्म केसरी की शूटिंग के दौरान भीषण आग लग जाने से काफी नुकसान हुआ था. हालांकि इस एक्‍सीडेंट में अक्षय कुमार समेत यूनिट किसी सदस्य को चोट नहीं आई थी. आग लगने के दौरान फिल्म के युद्ध सीन को फिल्माया जा रहा था.

चर्चित सारागढ़ी की लड़ाई पर बनी है केसरी

बता दें कि इस फिल्म में अक्षय एक सरदार की भूमिका में हैं. ये चर्चित सारागढ़ी की लड़ाई पर है, जो 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी-सी टुकड़ी और अफगानी सेना के बीच हुई थी. इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार की तादाद वाली अफगानी सेना का मुकाबला किया था. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement