अक्षय कुमार के नाम साल 2019, ये फिल्में हो रहीं रिलीज

Akshay Kumar की कई सारी फिल्में 2019 में रिलीज हो रही हैं. इस साल बॉलीवुड में तीनों खान की अपेक्षा अक्षय की ज्यादा फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनकी खास बात ये है कि सभी का जॉनर एक दूसरे से भिन्न है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार की एक खास बात है कि वे हर साल अपने हम उम्र कलाकारों से ज्यादा काम करते हैं. उनके साथी कलाकार जैसे कि शाहरुख, सलमान, आमिर और अजय देवगन, औसतन साल में 1 या दो फिल्में करते हैं, मगर अक्षय अपने साथी कलाकारों से इस मामले में काफी आगे हैं. पिछले साल उनकी 3 फिल्में रिलीज हुईं. पैडमैन, गोल्ड और 2.0 में उन्होंने काम किया और ये तीनों फिल्में हिट साबित हुई थीं. साल 2019 भी में उनकी कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. आइये जानते हैं इस साल अक्षय की कौन सी फिल्में रिलीज होंगी.

Advertisement

1- केसरी- ये एक पीरियड एक्शन फिल्म है. फिल्म में 1897 में हुए सारगढ़ी के युद्ध को दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार, हवलदार इश्वर सिंह का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिन्हा ने किया है. इसमें अक्षय कुमार के अपोजिट परिणीति चोपड़ा भी हैं. इसे मार्च में रिलीज किया जाएगा.

2- मिशन मंगल- फिल्म की कहानी भारत के पहले मंगल मिशन के बारे में है. ये एक मल्टिस्टारर मूवी है. अक्षय के अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, शरमन जोशी और तापसी पन्नू भी हैं. फिल्म 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज की जाएगी.

3- गुड न्यूज- इस फिल्म में एक बार फिर से अक्षय कुमार, करीना कपूर खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्म में दोनों मैरिड कपल के रोल में हैं जो एक बच्चे की चाह रखते हैं मगर इसके लिए उन्हें स्ट्रगल करना पड़ता है. दोनों की इसी जद्दोजहत को फिल्म में दिखाया गया है.

Advertisement

4- हाउसफुल 4- हाउसफुल फ्रेंचाइज की ये चौथी फिल्म होगी. फिल्म अक्टूबर में रिलीज की जाएगी. फिल्म में पूजा हेगड़े, कृति सेनन, राणा दग्गुबाती, कीर्ति खरबंदा, बॉबी देओल और रितेश देशमुख नजर आएंगे.

5- सूर्यवंशी- फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर से कॉप के रोल में होंगे. फिल्म का निर्देशन रोहिच शेट्टी कर रहे हैं. बता दें कि रोहित की पिछली फिल्म सिंबा में भी अक्षय इस रोल में कैमियो कर चुके हैं.

वहीं अक्षय कि तुलना में अगर तीनों खान की बात करें तो शाहरुख इस साल राकेश शर्मा की बायोपिक की शूटिंग शुरू करेंगे. आमिर फिल्मों से अलग वेब सीरीज की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. वे महाभारत पर एक वेब सीरीज बना रहे हैं और सलमान खान की भारत साल 2019 ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement