क्या बॉक्स ऑफिस पर SRK को पछाड़कर सिंघम बन जाएंगे किंग?

अजय देवगन की बादशाहो ने 10 दिनों में 71.27 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं दिवाली पर अजय की गोलमाल अगेन भी रिलीज होने वाली है. इस बीच देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजय देवगन अपनी बादशाहत से बॉलीवुड के किंग खान को बॉक्स ऑफिस पर हरा पाएंगे या नहीं.

Advertisement
अजय देवगन अजय देवगन

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

अजय देवगन की लेटेस्ट रिलीज बादशाहो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने 10 दिनों में 71.27 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी साल दिवाली पर अजय की गोलमाल अगेन भी रिलीज होने वाली है. इस बीच देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजय देवगन अपनी बादशाहत से बॉलीवुड के किंग खान को बॉक्स ऑफिस पर हरा पाएंगे.

बॉक्स ऑफिस पर अजय की दमदार वापसी, काजोल नहीं ये थीं 'सिंघम' का पहला प्यार

Advertisement

अजय की बादशाहो की रफ्तार देखकर तो लगता है कि फिल्म जल्द ही 100 करो़ड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी. बादशाहो की हिट के साथ ही अजय का इस साल का खाता भी खुल गया है. इसके बाद अब उनकी दूसरी रिलीज गोलमाल अगेन से ट्रेड एक्पर्ट को भी बहुत सारी उम्मीदें हैं. उनका मानना है कि गोलमाल फ्रेंचाइची पहले से ही दर्शकों में खासी पॉपुलर है. रोहित शेट्टी की यह एक्शन कॉमेडी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कलेक्शन कर सकती है.

इस साल शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्में अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई. वहीं अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. शाहरुख की जब हैरी मेट सेजल को दर्शकों ने पसंद नहीं किया और पिछले साल की रिलीज रईस भी कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई थी. रईस ने सिर्फ 137.51 करोड़ की कमाई की थी. तो इस साल की रिलीज जब हैरी मेट सेजल ने केवल 63 करोड़ कमाए.

Advertisement

Baadshaho Box Office : अजय देवगन की फिल्म ने छह दिन में कमाए इतने करोड़

अजय देवगन और शाहरुख खान की फिल्में कई बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ी हैं. इस जंग में कभी शाहरुख जीतते हैं तो कभी अजय देवगन. साल 2017 में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजय किंग खान को बॉक्स ऑफिस पर हरा पाएंगे. इस पर ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है, जब हैरी मेट सेजल और बादशाहो का बिजनेस सिर्फ थोड़ा आगे पीछे ही है. इसलिए अभी किसी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है.

हालांकि गोलमाल फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों का कलेक्शन देखकर तो लगता है कि इस जंग में वह शाहरुख खान को मात दे देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement