ऐश्वर्या करना चाहती हैं मराठी फिल्मों में काम, कहा- भाषा मायने नहीं रखती

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने शनिवार को विक्रम फडनीस की पहली मराठी फिल्म 'हृदयांतर' के म्यूजिक लॉन्च के दौरान कहा कि वो मराठी फिल्म में काम करना पसंद करेंगी.

Advertisement
ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन

स्वाति पांडे / IANS

  • मुंबई,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने शनिवार को विक्रम फडनीस की पहली मराठी फिल्म 'हृदयांतर' के म्यूजिक लॉन्च के दौरान कहा कि वो मराठी फिल्म में काम करना पसंद करेंगी.

जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि क्या मराठी फिल्मों में काम करने की उनकी इच्छा है तो ऐश्वर्या ने कहा, 'मैं इसे करना पसंद करुंगी. आपका धन्यवाद कि आपने लोगों और मीडिया के सामने यह सवाल पूछा.'

Advertisement

फेनी खान में हुई ऐश्वर्या की एंट्री, इस हीरो के साथ बनी जोड़ी

ऐश्वर्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में आई एक तमिल फिल्म 'इरुवर' से की थी. उनका कहना है कि वह एक कलाकार हैं और उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि फिल्म कहां और किसी भाषा में बन रही है.

जलसा में लगी अमिताभ के फैंस की भीड़, परेशान हुई आराध्या PHOTO वायरल

2015 में फिल्म 'जज्बा' से फिल्मों में वापसी करने वाली ऐश्वर्या ने कहा कि उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया और फिल्मों को चुनते समय कभी परेशान नहीं हुई.

'हृदयांतर' में सबोध भावे, मुक्ता भार्वे, तृष्णिका शिंदे और निष्ठा वैद्य जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. 7 जुलाई को यह फिल्म रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement