अध्ययन सुमन ने ली कंगना पर चुटकी, कहा- टाइटैनिक को डूबने से बचा लें

कंगना रनोट और अध्ययन सुमन की लड़ाई जगजाहिर ने. अध्ययन ने कंगना की फिल्म 'रंगून' के बारे में ट्वीट कर इस लड़ाई को और बढ़ा दिया है.

Advertisement
अध्ययन सुमन और कंगना रनोट अध्ययन सुमन और कंगना रनोट

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

कंगना रनोट की फिल्म 'रंगून' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. इसे लेकर शेखर सुमन ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर कंगना रनोट पर निशाना साधा था.

 शेखर सुमन ने माना कंगना उनके बेटे अध्ययन पर करती थी काला जादू

बॉलीवुड हिस्ट्री में इस वॉर के लिए याद रखी जाएगी कंगना-रितिक की जोड़ी

शेखर ने कंगना को 'कोकैन एक्ट्रेस' कहा था. उन्होंने लिखा था, 'एक कोकैन एक्ट्रेस अपने ऐसे स्टारडम के बोझ लादे चल रही थी, जो कि असल में था ही नहीं. अब वो अपने मुंह के बल गिर गई है.'

Advertisement

शेखर सुमन के बाद अब उनके बेटे अध्ययन सुमन ने भी कंगना पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि उन्हें जो ट्रोलर्स डिस्टर्ब कर रहे हैं, उन्हें अपना समय और पैसा एक फिल्म के लिए बचाना चाहिए और टाइटैनिक को डूबने से बचाना चाहिए. इसमें कोई शक नहीं कि उनका इशारा कंगना की फिल्म 'रंगून' की तरफ है.

बता दें कि 24 फरवरी को रिलीज हुई 'रंगून' ने पांच दिन में 17 करोड़ रुपये की ही कमाई की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement