इस फिल्म में अक्षय खन्ना एक बार फिर बनेंगे खलनायक

अक्षय खन्ना फिल्म 'इत्तफाक' में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म 'ढिशूम' से अक्षय ने कमबैक किया है.

Advertisement
अक्षय खन्ना अक्षय खन्ना

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

हाल ही में फिल्म 'ढिशूम' से विलेन के रोल से कमबैक करने वाले अक्षय खन्ना एक बार फिर खलनायक की भूमिका अदा करेंगे. 1969 की क्लासिक थ्रिलर 'इत्तेफाक' निर्माता निर्देशक बी आर चोपड़ा ने बनाई थी और उस वक्त के सुपर स्टार राजेश खन्ना और नंदा ने मुख्य किरदार निभाए थे.

सूत्रों के अनुसार ये बहुत अहम भूमिका है जो अब अक्षय निभाएंगे. बी.आर चोपड़ा के पोते अभय चोपड़ा निर्देशन की कमान सभांलेंगे और फिल्म के निर्माता होंगे करण जौहर और को प्रोड्यूसर होंगे शाहरुख खान.

Advertisement

'इत्तफाक' की पुरानी कहानी को नया जामा पहनाया जाएगा. फिल्म में नंदा वाले रोल में सोनाक्षी सिन्हा होंगी.

ओरिजिनल फिल्म में अक्षय खन्ना वाला किरदार मशहूर कैरेक्टर आर्टिस्ट इफ्तिकार ने निभाया था. खबरें ये भी थी अक्षय खन्ना वाला किरदार पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी करने वाले थे मगर कहानी में वो कुछ बदलाव चाहते थे जो निर्देशक को मंजूर नहीं थे.

ओरिजिनल 'इत्तेफाक' भी ब्रिटिश फिल्म 'साइनपोस्ट टू मर्डर' (1964) पर आधारित थी. एक शक्स पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है और वो भागकर एक औरत के घर पनाह लेता है और फिर किस तरह से उसकी जिंदगी उलझती जाती है. अक्षय खन्ना अगर खलनायक के किरदार को सही तरीके से निभाते हैं, तो नायक के बाद अब उन की खलनायक की नई पारी शुरू हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement