जानें, आदित्य-श्रद्धा की 'ओके जानू' की पहले वीकेंड की कमाई

पहले दिन 4.08 करोड़ रुपये की कमाई के बाद जानें अगले दो दिन में 'ओके जानू' ने कितने की कमाई की.

Advertisement
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

शाद अली के निर्देशन में बनी 'ओके जानू' ने 13 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही है.

जानें, 'ओके जानू' के पहले दिन की कमाई

फिल्म ने पहले दिन 4.08 करोड़ रुपये कमाए थे. शनिवार को इसकी कमाई थोड़ी ज्यादा हुई और फिल्म ने दूसरे दिन 4.90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद फिल्म सिर्फ 4.82 करोड़ रुपये कमाने में ही कामयाब रही. फिल्म ने तीन दिन में 13.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

Advertisement

फिल्म लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले दो लोगों की कहानी है जो शुरआत में तो एक-दूसरे के लिए क्रेजी हैं लेकिन बाद में अपना करियर बनाने के लिए अलग-अलग राह चुन लेते हैं. लेकिन बॉलीवुड फिल्मों की घिसी-पिटी कहानी की तरह दोनों को बाद में अपने प्यार का एहसास होता है और दोनों फिर से एक हो जाते हैं.

Movie Review: बस ओके ओके है आदित्य-श्रद्धा की 'ओके जानू'

एआर रहमान का म्यूजिक और धर्मा प्रोडक्शन और मणि रत्नम का टैग होने के बावजूद ये फिल्म दर्शकों को खींच नहीं पा रही है. हालांकि कम कमाई का कारण रविवार को भारत-इंग्लैंड के बीच हुए मैच को भी माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement