1 साल के होंगे तैमूर, MOMMY करीना ने किया बर्थडे प्लानिंग का खुलासा

बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टार किड तैमूर अली खान के बर्थडे बैश का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. हर कोई पटौडी खानदान के लाडले के पहले जन्मदिन को लेकर उत्साहित है. ऐसे में जानते हैं क्या है मॉमी करीना की स्पेशल तैयारी.

Advertisement
करीना कपूर और तैमूर अली खान करीना कपूर और तैमूर अली खान

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टार किड में शुमार तैमूर अली खान का 20 दिसंबर को जन्मदिन है. लेकिन मम्मी करीना ने अभी से अपने लाडले के बर्थडे को खास बनाने की प्लानिंग शुरू कर ली है. इसी के साथ तैमूर के बर्थडे बैश का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है. हर कोई पटौडी खानदान के लाडले के पहले जन्मदिन को लेकर उत्साहित है. ऐसे में जानते हैं क्या है मॉमी करीना की स्पेशल तैयारी.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, करीना ने कहा कि तैमूर के बर्थडे पर हम एक छोटी सी पार्टी करेंगे. जिसमें घरवालों के अलावा सिर्फ करीबी लोग शामिल होंगे. दरअसल, करीना का मानना है कि तैमूर के पहले बर्थडे को माता-पिता और ग्रैंड पैरेंट्स के साथ सेलिब्रेट करना बेहतर होगा.

MOMMY करीना के साथ आउटिंग करने निकले तैमूर, न्यू लुक VIRAL

हालांकि इस सेलिब्रेशन में करीना कपूर के करीबी दोस्त तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य और करण जौहर के बच्चे भी शिरकत कर सकते हैं. तैमूर और करीना को अक्सर तुषार के बेटे लक्ष्य के साथ देखा जाता है.

बर्थडे सेलिब्रेशन में रणधीर, बबीता, शर्मिला टैगोर, सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी नौमी खेमू शामिल होंगे. वहीं करीना की गर्ल गैंग में शामिल मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा भी पार्टी का हिस्सा बन सकती हैं.

Advertisement

RED LIPS और डेनिम लुक में नजर आईं करीना, एयरपोर्ट लुक वायरल

बताते चलें कि सैफ-करीना के लिटिल प्रिंस तैमूर पिछले साल 20 दिंसबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में जन्मे थे. इन दिनों बच्चे का पहला बर्थडे धूमधाम से मनाने का ट्रेंड है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि क्रिसमस नजदीक होने के चलते बर्थडे पार्टी की थीम क्रिसमस बेस्ड हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement