बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मौसी बन गई हैं. उनकी बहन रंगोली ने एक नन्हें राजकुमाकर को जन्म दिया है. उन्होंने दुनिया में आते ही बेबी बॉय का स्वागत एक रॉयल नाम रखकर किया. बच्चे का नाम पृथ्वी राज चंदेल रखा गया है. यह गुड न्यूज खुद रंगोली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.
रंगोली ने ट्विटर पर अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है. साथ ही कैप्शन लिखा- दोस्तों मिलिए मेरे बेटे पृथ्वी राज चंदेल से. वाकई इस फोटो में वह सचमुच किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं.
रानी लक्ष्मीबाई बनीं कंगना रनौत का दिखा ऐसा अंदाज, देखें PHOTOS
दूसरे ट्वीट में रंगोली ने अपने लाडले की तस्वीरों का कोलाज बनाकर पोस्ट किया है. जिसे उन्होंने कैप्शन देते हुए कहा- My little munchkin !!!! इसमें पृथ्वी की क्यूटनेस का ओवरडोज हो रहा है. वह सोते हुए काफी क्यूट लग रहे हैं.
रंगोली के बेटे की ये मासूम सी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. फैंस भी रंगोली और कंगना को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. बता दें, अपने घर में आए इस नन्हें मेहमान के लिए कंगना बहुत उत्साहित थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, हम बहुत एक्साइटेड हैं. यह हमारे परिवार के लिए काफी अच्छा समय है. पहले रंगोली के मिसकैरेज होने की वजह से हम सभी परेशान थे. लेकिन अब सब ठीक है. मैं तो रंगोली को कहती हूं बच्चे पर ध्यान दो. ज्यादा सोशल मीडिया पर मत रहो.
अमेरिका में प्रियंका को याद आया घर तो कंगना ने बहन संग मनाई दिवाली
बता दें, रंगोली अपनी बहन कंगना के लिए हमेशा ही एक दीवार बनकर खड़ी रही हैं. हर विवाद में उन्होंने अपनी बहन का समर्थन किया है. रितिक कंट्रोवर्सी में पूरा मामला रंगोली ने संभाला है. वह कंगना पर उठती हर उंगली का मुंहतोड़ जवाब देती हैं.
हंसा कोरंगा