नेपोटिज्म पर बोलीं करण की स्टूडेंट अनन्या पांडे, हमें फायदा है लेकिन...

नेपोटिज्म पर अनन्या का कहना है कि इस फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आए हुए भी सफल हैं और अंदर के लोग भी. जैसे रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा को देखिए दोनों काफी कामयाब हैं. वे इंडस्ट्री के बाहर से आए.

Advertisement
अनन्या पांडे अनन्या पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

नेपोटिज्म पर फिर एक बार बॉलीवुड में बहस जोर पकड़ सकती है. चंकी पांडे की बेटी और स्टूडेंट्स ऑफ ईयर पार्ट टू से डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे ने कहा है कि स्टार किड होने का फायदा तो मिलता है. फिल्म इंडस्ट्री में आसानी से एंट्रो हो जाती है लेकिन आखिर में सबकुछ ऑडियंश पर डिपेंड करता है.

नेपोटिज्म पर अनन्या का कहना है कि इस फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आए हुए भी सफल हैं और अंदर के लोग भी. जैसे रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा को देखिए दोनों काफी कामयाब हैं. वे इंडस्ट्री के बाहर से आए. वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी उतने ही कामयाब हैं, ये इंडस्ट्री के लोग हैं. इसलिए कोई कहीं से आए, आखिरी फैसला ऑडियंश के हाथ में ही होता है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी अनन्या नेपोटिज्म पर अपनी राय रख चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म पर चर्चा हो रही थी और वहां भी अनन्या पांडे ने ये बात कही थी. जिस पर गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था- जहां इनका (स्टार्स किड्स) स्ट्रगल खत्म होता है वहां से हमारा (बाहर से आए हुए लोगों का) शुरू होता है.

फरहान-शिबानी की रोमांटिक तस्वीर वायरल, फैन्स बोले- ये डैंड्रफ कहां से आ गया?

बेटे को लॉन्च कर सकते हैं सैफ, तैयारी करके रखने की दी सलाह

पिता का नाम रोशन करना चाहती हैं

एक्टर अनन्या पांडे ने कहा, '' मैं मानती हूं कि हम स्टार किड्स के पास एडवांटेज होते हैं. हमें फिल्मी हस्तियों से मिलने-जुलने का मौका आसानी से मिल जाता है. इसलिए एंट्री आसानी होती है. अब मुझे ये चांस मिला है तो मैं इसे वेस्ट नहीं जाने दूंगी. मैं ऐसा कुछ करना चाहती हूं जिस पर मेरे पिता गर्व कर सकें.''

Advertisement

अनन्या ने कहा कि वह जाह्नवी कपूर को अपना सबसे बड़ा कंपटीशन मानती हैं. बता दें कि बोनी और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने भी दो साल पहले ही धड़क से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है. अनन्या की हाल में पति, पत्नी और वो रिलीज हुई थी. जिसमें वे कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं.

बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बाहस काफी पुरानी है. सबसे कंगना रनौत ने नेपोटिज्म की बात करते हुए कहा था कि यहां स्टार किड्स को काफी तवज्जो मिलती है. इसके बाद करण जौहर इस चर्चा में कूदे थे. वहीं एक शो में वरुण धवन, सैफ और करण ने इस बात को लेकर मजाक किया था जिसके बाद ये विवाद और बढ़ गया था. नेपोटिज्म के सवालों का नए स्टार किड्स को कई मौकों पर सामना करना ही पड़ जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement