बेटे को लॉन्च कर सकते हैं सैफ, तैयारी करके रखने की दी सलाह

बता दें कि सैफ और अमृता की बेटी सारा अली खान पहले ही फिल्मों में आ चुकी हैं. उन्होंने पिछले साल केदारनाथ से डेब्यू किया था.

Advertisement
सैफ अली खान और इब्राहिम अली खान सैफ अली खान और इब्राहिम अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री हो सकती है. छोटे नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली खान अपने बड़े बेटे यानी कि इब्राहिम अली खान को लॉन्च कर सकते हैं. इस बात का सैफ अली खान ने संकेत दिया है बता दें कि कुछ दिन पहले ही सैफ और अमृता के बेटे इब्राहिम अली खान ने एक क्लोथिंग ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया था, जिसकी ऑनलाइन खूब चर्चा हुई.

Advertisement

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा कि मैं नहीं जानता कि मैं उसे लॉन्च करूंगा. ये एक ऑप्शन है और फिल्म उसके लिए एक अच्छी करियर च्वॉइस है. वह काफी स्पोर्टी है और एकेडमिक जॉब के बदले फिल्म में आने के आइडिया को पसंद करता है. फैमिली में उसकी बहन सारा को छोड़कर अभी इसमें कोई और ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहा है.

बेटे को तैयार रहने की एडवाइज

सैफ ने अपने बेटे को फिल्मों में आने से पहले जमकर तैयारी करने की एडवाइज दी है. सैफ ने कहा कि यह अब एक अलग दुनिया हो गई है. यहां बेंचमार्क्स बदल चुके हैं. मैं उससे यही कहूंगा कि अच्छी तरह से तैयारी करे और फिल्में बड़ी सावधानी के साथ चूज करे.

सैफ चाहते हैं कि बॉलीवुड में आए बेटा

Advertisement

सैफ का कहना है कि उसे (इब्राहिम को) बॉलीवुड ज्वॉइन करना चाहिए. वह दिखने में अच्छा है, मुझसे तो अच्छा ही है. वह काफी चार्मिंग है. मैं निश्चिततौर पर सोचता हूं कि मेरे सारे बच्चे एक्टिंग में इंट्रेस्ट लेंगे. अभी वो थोड़ा छोटा है, मैं चाहता हूं कि पहले वह अपनी यूनिवर्सिटी पूरी करे. इसके बाद में हम उसे सपोर्ट करेंगे वो जो भी करना चाहेगा.

कोरोना: 'नो शूटिंग' ऑर्डर लागू होने में बचे चंद घंटे, पैनिक हालत में कैसे हो रहा काम?

कोरोना की वजह से ऑफ एयर हुआ पारस-शहनाज का स्वयंवर शो? वापसी पर सस्पेंस

बता दें कि सैफ और अमृता की बेटी सारा अली खान पहले ही फिल्मों में आ चुकी हैं. उन्होंने पिछले साल केदारनाथ से डेब्यू किया था. हाल में ही उनकी फिल्म आई थी लव आज कल, जिसमें वे कार्तिक आर्यन के अपोजिट दिखी थीं.

सारा के साथ नजर आई थी इब्राहिम की फोटो

हाल में ही सारा अपनी मां और भाई इब्राबिम के साथ मालदीव घूमने गए थे. वहां दोनों ने खूब तस्वीरें क्लिक कराई थीं और सोशल साइट्स पर डाली थीं. इसके बाद दोनों भाई-बहन ने मैग्जीन के लिए फोटो शूट कराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement