बॉलीवुड के रुस्तम पहुंचे स्वर्ण मंदिर, कहा- ख्वाब जैसा लग रहा है

अपनी फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा के बाद अक्षय कुमार अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. जिसकी अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की. स्वर्ण मंदिर पहुंचकर अक्षय ने क्या एक्सपीरियंस शेयर किया...जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी और फिल्मों की शूटिंग और प्रचार की आपाधापी से दूर अक्षय कुमार अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचकर अक्षय को सपने जैसा महसूस हो रहा है. उन्होंने गोल्डन टेंपल के विजिट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की.

अक्षय ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, स्वर्ण मंदिर आने और गुरुबानी सुनने का मौका मिला. दिमाग में एक ही शब्द आ रहा है : 'स्वप्निल'. इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह रात के समय आसमान के नीचे सरोवर के पास बैठे हैं और खूबसूरत स्वर्ण मंदिर की ओर देख रहे हैं.

Advertisement

अक्षय की हालिया रिलीज फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कामाई की. फिल्म ने 133 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म की कहानी स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है. इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट भूमि पेडनेकर हैं. हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अक्षय कुमार ने राज्य का स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर घोषित किया है.

टीवी की 'नागिन' का 'महादेव' से ब्रेकअप! क्या अक्षय कुमार की GOLD है वजह

अक्षय बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं. इस साल टॉयलेट: एक प्रेम कथा से पहले अक्षय जॉली एलएलबी-2 और नाम शबाना में दिखाई दिए थे. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्में 'पैडमैन' और 'गोल्ड' हैं. फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार के अपोजिट टीवी की नागिन मॉनी रॉय होंगी.

Advertisement

सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्में करना चाहती थी हनीप्रीत

बॉलीवुड के बाद अब खिलाड़ी कुमार छोटे पर्दे पर भी कमाल करते दिखेंगे. वह जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के साथ छोटे पर्दे पर दिखाई देंगे. इस शो के आगामी पांचवें सीजन में वह सुपर जज के रूप में नजर आएंगे. स्टार प्लस पर आने वाले इस शो का प्रोमो कुछ समय पहले रिलीज हुआ है. जिसमें अक्षय प्रेगनेंट मैन बने नजर आए थे. शो में जाकिर खान, मल्लिका दुआ और हुसैन दलाल जैसे पॉपुलर कॉमेडियन मेंटर होंगे.

9 सितंबर को अक्षय कुमार ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया है. जन्मदिन के मौके पर अक्षय अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड गए थे. उन्हें बर्थडे का बेस्ट गिफ्ट उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना से मिला. जिन्होंने अक्षय को बेटी और बेटे की दो पेंटिंग्स गिफ्ट की हैं.

(इनपुट IANS के साथ आज तक ENTERTAINMENT DESK)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement