मनमोहन सिंह पर फिल्म बनाने से पहले मेकर्स को सोनिया गांधी से लेनी होगी NOC

खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री पर आधारित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' बनाने से पहले मेकर्स को पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 'नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' लेना होगा. 

Advertisement
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

जैसा कि हम जानते हैं कि बहुत जल्द पूर्व प्रधानमंत्री डॅाक्टर मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' बनने जा रही है. इस फिल्म में अनुपम खेर , मनमोहन सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे. पर हाल ही में खबर आई है कि पूर्व प्रधानमंत्री पर आधारित फिल्म बनाने से पहले फिल्म मेकर्स को डॅा. मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 'नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट'(NOC) लेना होगा.

First look: अनुपम खेर बनेंगे 'एक्सीडेंटल पीएम', MMS का निभाएंगे किरदार

सेंसर बोर्ड ने याद दिलाए नियम

दरअसल इस बात का जिक्र सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने किया. उनका कहना है कि वैसे तो वह बहुत खुश हैे कि जल्द ही हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॅा. मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म बनाई जाएगी, जिसमें अनुपम खेर, मनमोहन सिंह का किरदार निभाएंगे, पर उससे पहले 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के प्रोड्यूसर सुनील बोहरा को मनमोहन सिंह जी, सोनिया गांधी जी और उन सभी राजनेताओं से NOC लेनी होगी जो इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे.

Advertisement

  BJP की बंपर जीत पर अनुपम खेर ने कहा- देश को विकास पसंद है बकवास नहीं

इसके अलावा उनका कहना था कि वो जनवरी 2018 में रिटायर होंगे और ये फिल्म इसके बाद आएगी इसलिए इसे कोई और पास करेगा. लेकिन उनके मुताबिक बायोपिक को लेकर जो गाइडलाइन बनी हुई है उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. उन्हें आशा है कि फिल्म की टीम इस बात से वाकिफ होगी.

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अनुपम खेर और अशोक पंडित दोनों ही सेंसर बोर्ड से जुड़े व्यक्ति हैं और साथ ही इस फिल्म से भी जुड़े हुए हैं तो उन्हें सेंसर बोर्ड की गॅाइडलाइन्स का अंदाजा भी होगा.  इसलिए उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि इन लोगों को अभी तक NOC के बारे में कोई जानकारी कैसे नहीं है.

BJP की बंपर जीत पर अनुपम खेर ने कहा- देश को विकास पसंद है बकवास नहीं

Advertisement
रतनाकर गुट्टे करेंगे इस फिल्म का निर्देशन
इस फिल्म का निर्देशन रतनाकर गुट्टे कर रहे हैं और सुनील बोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं. हंसल मेहता के मुताबिक अभी तक उन्होंने फिल्म को लिखना भी शुरू नहीं किया है मगर जल्द वो इस फिल्म को लिखेंगे और तभी बाकी की कास्टिंग भी तय होगी. निर्माता सुनील बोहरा के मुताबिक इस फिल्म का स्केल 1982 में बनी निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की 'गांधी' के स्तर का होगा जिसमें बेन किंगस्ले गांधी के रोल में थे. मनमोहन सिंह का किरदार निभाने के लिए अनुपम खेर बेहद उत्साहित हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement