ईशा की पार्टी में ऐश्वर्या अभिषेक का डांस, वीडियो का बन रहा मजाक

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 12 दिसंबर को मुंबई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अंबानी निवास एंटीलिया को अभी से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है.

Advertisement
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और पीरामल परिवार के बेटे आनंद पीरामल का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन उदयपुर के ओबेरॉय उदयविला में किया गया. जश्न में तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की. दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, रणवीर सिंह, अरिजीत सिंह, प्रियंका चोपड़ा से लेकर बेयॉन्स तक ने इस पार्टी में परफॉर्म किया.

इस सेलिब्रेशन के दौरान ऐश्वर्या राय और अभिषेक द्वारा दी गई परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का एक हिस्सा काफी फनी है और इसे अलग-अलग मैसेजेस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. दरअसल वीडियो में ऐश्वर्या जहां शानदार डांस मूव्स कर रही हैं वहीं अभिषेक एक ही जगह पर खड़े बस हिल रहे हैं.

Advertisement

फिल्म गुरू के गाने पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने परफॉर्म किया था. हालांकि उनकी इस परफॉर्मेंस का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है. हम यहां सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बनाए गए कुछ जोक शेयर कर रहे हैं. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

बता दें कि शादी के बाद ईशा और आनंद मुंबई के वर्ली में सी फेसिंग एक अपार्टमेंट को अपना आशियाना बनाएंगे. दोनों शादी के बाद मुंबई के Gulita बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे. यह बंगला अंबानी के एंटीलिया की ही तरह आलीशान और भव्य होगा. पीरामल परिवार ने 2012 में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी. इसकी कीमत 450 करोड़ रुपए है. हिंदुस्तान यूनिलिवर जिसका Gulita में ट्रेनिंग सेंटर था, ने 6 साल पहले पीरामल को यह प्रॉपर्टी बेची थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement