#MeToo: क्या सच है ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम से वायरल हो रहा ये मैसेज?

ऐश्वर्या राय बच्चन के वायरल ट्वीट की क्या है हकीकत? क्या वाकई ऐश्वर्या राय बच्चन ने मीटू कैंपेन में लगाया सलमान खान पर आरोप?

Advertisement
ऐश्वर्या राय बच्चन (फोटोः इंस्टाग्राम) ऐश्वर्या राय बच्चन (फोटोः इंस्टाग्राम)

पुनीत पाराशर / अनिल कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

बॉलीवुड में सलमान खान, ऐश्वर्या की दोस्ती और दुश्मनी से दुनिया वाकिफ है. दोनों के बारे में बहुत कुछ कहने समझाने की जरूरत नहीं है. दोनों का रिश्ता ऐसा टूटा कि रास्ते जुदा हो गए...! देश में #MeToo कैंपेन छिड़ा है, कलाकार एक दूसरे का काला चिट्ठा खोल रहे हैं. ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम से एक ट्वीट का प्रिंट स्क्रीन वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या की फोटो लगी है.

Advertisement

इस ट्वीट में लिखा है..."हां, मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया था, पीटा गया था और मेरे पिछले विषाक्त संबंधों में कई बार धमकी दी गई थी... बॉलीवुड का सबसे बड़ा धर्मार्थ व्यक्ति जो खुद को 'मानव' कहता है वो इंसान नहीं है."

अब इस ट्वीट को समझें तो सारा मामला बॉलीवुड के दबंग, सलमान खान की तरफ इशारा करता है. क्या वाकई ऐश्वर्या ने ऐसा ट्वीट किया? हमने इसका वायरल टेस्ट करने का फैसला किया. ऐश्वर्या का जो ट्वीट वायरल हो रहा है, वो सौ फीसदी फर्जी है, नकली है, झूठा है.

दरअसल, ऐश्वर्या ने इस तरह कोई ट्वीट किया ही नहीं है. हकीकत तो यह है कि ऐश्वर्या राय का ट्विटर पर कोई अकाउंट ही नहीं है.

जांच के दौरान पता चला कि जिस ट्विटर हैंडल के ट्वीट का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है वह वैसा ऐश्वर्या के नाम से एक ट्विटर हैंडल है. लेकिन उस पर भी 10 अक्टूबर को इस तरह का कोई ट्वीट #Metoo पर नहीं किया गया है. इस ट्विटर हैंडल पर आखिरी पोस्ट 2014 में की गई थी. इस अकाउंट पर सिर्फ 20 हज़ार फॉलोवर ही हैं, और अकॉउंट भी वैरिफाइड नहीं है.

Advertisement

वैसे अभिनेत्री ऐश्वर्या सोशल मीडिया में ज्यादातर इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं. ये आधिकारिक आईडी नीचे देख सकते हैं.

इस अकाउंट पर ऐश्वर्या के 5 मिलियन फॉलोवर हैं. वहां भी ऐश्वर्या राय ने #Metoo कम्पैन को लेकर कुछ भी नहीं लिखा है.

जाहिर है कि ट्वीट किसी ने फोटोशॉप करके सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो बाद में उनके नाम की वजह से वायरल हो गया. हमारी पड़ताल में ऐश्वर्या राय को लेकर #Metoo का यह वायरल ट्वीट फेल हो गया.

किस-किस पर लग चुके हैं आरोप?

बॉलीवुड में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए #Metoo कैंपेन छेड़ा तो हंगामा मच गया. बॉलीवुड में नाना पाटेकर, साज़िद खान, विकास बहल, कैलाश खेर, सुभाष घई, आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के संगीन आरोप लगे हैं! अब इसपर तमाम सेलिब्रिटीज के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

ऐश्वर्या ने यहां दी थी प्रतिक्रिया

ऐसे में ऐश्वर्या राय ने भी 9 अक्टूबर को एक ब्रांड प्रमोशन इवेंट के तहत "हफिंगटन पोस्ट" से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी थी. ऐश्वर्या ने कहा था, "ऐसी घटनाएं पहले से होती आ रही हैं, लेकिन अब लोग बिना डरे आवाज उठा रहे हैं. मैंने इस पर हमेशा अपनी बात खुलकर रखी है. पहले भी रखी थी, अब भी रख रही हूं और हमेशा रखूंगी. जिससे महिलाएं अपनी आवाज उठा सकें और अपनी ताकत को समझ सकें. वो अपनी आपबीती को सशक्त तरीके से लोगों के साथ रख सकें.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement