संजू पर बोले आश‍िकी फेम राहुल रॉय, '3 घंटे में संजय को समेटना मुश्क‍िल'

संजू फिल्म के बारे में आश‍िकी फेम राहुल रॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी राय दी.

Advertisement
रणबीर कपूर, राहुल राय रणबीर कपूर, राहुल राय

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

संजय दत्त की बायोप‍िक संजू 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है. इस फिल्म में संजय दत्त के किरादार में रणबीर और सुनील दत्त के किरदार में परेश रावल समेत संजू के दोस्त बने व‍िक्की कौशल के अभिनय को क्र‍िट‍िक और फैंस दोनों ने सराहा है. इस फिल्म के बारे में आश‍िकी फेम राहुल रॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी राय दी.

Advertisement

संजय दत्त की Ex वाइफ र‍िया ने देखी संजू, द‍िया ये र‍िएक्शन

राहुल राय 1993 में गुमराह फ‍िल्म में संजय दत्त के साथ काम कर चुके हैं. राहुल ने संजू फिल्म के बारे में कहा, "संजय बहुत बड़ा स्टार है. ये बहुत अच्छी बात है कि संजय दत्त जैसे स्टार पर फ‍िल्म बनी. लेकिन मुझे नहीं लगता है संजू की ज‍िंदगी को बयां करने के लिए दो से तीन घंटे काफी हैं."

राहुल ने कहा, 'गलत‍ियां जिंदगी में कोई भी कर सकता है, फिर उसकी सजा भी वो कानूनी रूप से पूरी कर चुके हैं. ऐसे में पुरानी बातों पर कंट्रोवर्सी नहीं करनी चाह‍िए. मुझे उम्मीद है संजय बहुत बड़े स्टार बनेंगे.'

बता दें राहुल राय प‍िछले द‍िनों बिग बॉस में नजर आए थे. बिग बॉस व‍िनर बनने के बाद राहुल पर्दे पर नजर नहीं आए. हाल ही में राहुल की एक फिल्म की शूट‍िंग के दौरान तस्वीरें वायरल हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement