'भाभी जी घर पर हैं' के विभूति बने कूड़ा बीनने वाला

टेलीविजन सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में विभूति एक नये किरदार में नजर आएंगे. इससे पहले भी आसिफ गंजे व्यक्ति, पुलिस, सिख और रेडियो जॉकी के रूप में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
आसिफ शेख आसिफ शेख

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

टेलीविजन धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे अभिनेता आसिफ शेख सीरियल के आने वाले एपिसोड में कूड़ा बीनने वाले का किरदार निभाते दिखाई देंगे. अभिनेता के इस सीन की तुलना दिग्गज अभिनेता महमूद से की जा सकती है, लेकिन आसिफ इसे लेकर काफी विनम्र हैं.

कूड़ा बीनने वाले के रूप में आसिफ लोगों को मूर्ख बनाते हुए दिखाई देंगे. वह ज्यादा से ज्यादा समय अंगूरी भाभी (शुभांगी आत्रे) के साथ बिताते दिखाई देंगे और उनके घरेलू सामान आधे दाम में खरीदेंगे.

Advertisement

आसिफ ने कहा , 'यह कड़ी काफी उत्साहित करने वाली है और दर्शक मुझे कूड़ा उठाने वाले के रूप में देखेंगे. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस किरदार का आनंद लेंगे.' उन्होंने कहा, 'महमूद सर जैसे दिग्गज के साथ मेरी तुलना से अच्छा महसूस हो रहा है. मैंने कई फिल्में देखी हैं और वह अच्छे कॉमेडियन हैं. मेरे लुक को लेकर निर्देशक के साथ काफी चर्चा की गई है और आखिरी निर्णय दर्शकों का होगा.'

इससे पहले भी आसिफ गंजे व्यक्ति, पुलिस निरीक्षक, सिख और रेडियो जॉकी के रूप में नजर आ चुके हैं. 'भाभी जी घर पर हैं' में अभिनेत्री सौम्या टंडन और रोहिताश गौर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement