'दंगल' की धाकड़ कमाई, बनाया एक और रिकॉर्ड

आमिर खान की 'दंगल' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग हुई है. धाकड़ कमाई के साथ फिल्म ने ये नया रिकॉर्ड भी बना लिया है.

Advertisement
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' आमिर खान की फिल्म 'दंगल'

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

आमिर खान की 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. फिल्म ने डोमेस्टिक मार्केट में एक और रिकॉर्ड बना लिया है.

और ये 'दंगल' के 100 करोड़ पार

 'दंगल' बायोपिक फिल्मों में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई है. 'दंगल' ने 6 दिनों में 176.98 करोड़ रुपये कमा कर 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धोनी की बायोपिक ने बॉक्स ऑफिस पर 133.04 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस तरह बायोपिक फिल्मों में तीसरे नंबर पर फरहान अख्तर की 'भाग मिल्खा भाग' है.

Advertisement

दंगल में है 'गलत फैक्ट', कोच ने कहा- छवि खराब की जा रही

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ''दंगल ' की शुक्रवार को कमाई 29.78 करोड़, शनिवार 34.82 करोड़, रविवार 42.41 करोड़, सोमवार 25.69 करोड़, मंगलवार 23.09 करोड़, बुधवार 21.20 करोड़ रुपये, भारतीय बाजार में कुल कमाई- 176.98 करोड़ रुपये.'

अगर भारतीय मार्केट में कमाई की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि दूसरे शुक्रवार तक यह फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.

बता दें कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'दंगल' आमिर की पांचवी फिल्म है. इसके पहले 'गजनी', '3 इडियट्स', 'धूम 3' और 'पीके' ने भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.

पहले दिन- 29.78 करोड़ रुपये
दूसरे दिन- 34.82 करोड़ रुपये
तीसरे दिन- 42.35 करोड़ रुपये
चौथे दिन- 25.48 करोड़ रुपये
पांचवें दिन- 23.07 करोड़ रुपये
छठे दिन- 21.20 करोड़ रुपये
विदेशों में भी फिल्म काफी अच्छा कर रही है. फिल्म ने ओवरसी मार्केट से 94.29 करोड़ रुपये कमाए हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर की मानें तो दंगल उत्तरी अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है.

Advertisement

फिल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी पर आधारित है और आमिर खान ने महावीर सिंह की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement