तुर्की में आइसक्रीम वाले के अंदाज को देखकर हैरान हुए आमिर, देखें VIDEO

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन के लिए तुर्की में हैं. उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसे देखकर अंदाजा हो जाएगा कि वह तुर्की में कितना एंजॉय कर रहे हैं.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन के लिए तुर्की में हैं. वहां जाकर आमिर बेहद खुश हैं और हाल ही में उन्होंने खुलासा भी किया था कि वह काफी सालों से तुर्की जाना चाहते थे. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपको भी अंदाजा हो जाएगा कि वह तुर्की में कितना एंजॉय कर रहे हैं.

Advertisement

आमिर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें आमिर खान एक आइसक्रीम शॉप पर खड़े हैं और अपनी आइसक्रीम मिलने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन दुकानदार अपने अनोखे अंदाज में उन्हें आइसक्रीम देता है फिर छीन लेता है. वह अपना करतब दिखा रहा है. हर काम के परफेक्शन पर पैनी नजर रखने वाले आमिर आइसक्रीम वाले का करतब देखकर हैरान रह गए. जिसके बाद वह मुस्कुराने लगे. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- सब्र का फल मीठा होता हैं, लवली टर्की आइसक्रीम.

ये आमिर खान के चेहरे को क्या हो गया?

हाल ही शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने तो अपने फेवरेट आमिर के इस वीडियो को शेयर भी किया हैं.

आमिर की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार दुनियाभर में फिल्म 20 अक्टूबर और भारत में 19 अक्टूबर को रिलीज होगी. ये फिल्म तुर्की के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में भी रिलीज होने वाली हैं.

Advertisement

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए आमिर की फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप

फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में मुख्य किरदार जायरा वसीम का है. आमिर इसमें म्यूजिक कंपोजर शक्ति कुमार का रोल निभा रहे हैं. इस किरदार के लिए आमिर ने अपने लुक में भी काफी बदलाव किए हैं. उनके बालों का स्टाइल, दाढ़ी, कपड़े, चलने-बोलने का अंदाज सब कुछ काफी अलग और बहुत दिलचस्प है. इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी एक मुस्लि‍म फैमिली की बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है. इस बच्ची को सिंगर बनना है, लेकिन उसके पापा को ये पसंद नहीं. अपने सपनों को सच करने के लिए वो यू ट्यूब पर बुर्का पहनकर अपना एक वीडियो अपलोड करती है जिसे लोग पसंद करते हैं.

आमिर की 'बेटी' जायरा बोलीं- दंगल में बाल कटे तो 4 दिन रोती रही

बता दें, आमिर की इस फिल्म के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दोनों ही फिल्मों का कंटेंट एक-दूसरे के काफी अलग है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement