सुपरस्टार आमिर खान फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अभिनेता रणबीर कपूर के अभिनय से बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि रणबीर एक बेहतरीन अभिनेता हैं.
आमिर ने ट्विटर पर करण जौहर की फिल्म की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की तारीफ की. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं
आमिर ने ट्विटर पर लिखा, 'ऐ दिल..' अभी अभी देखी. करण ने बेहतरीन फिल्म बनाई है. ऐश्वर्या, रणबीर और अनुष्का ने कमाल का अभिनय किया है. रणबीर बेहतरीन अभिनेता हैं.'
आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर अभिनेता व फिल्म निर्माता अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' और करण की 'ऐ दिल है मुश्किल' एक ही दिन शुक्रवार को रिलीज हुई है. इस फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शन ने किया है.
दीपिका शर्मा