जूही चावला के साथ सबसे हिट जोड़ी, नाराज आमिर खान ने 7 साल तक नहीं की थी बातचीत

Aamir Khan आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी जूही चावला के साथ 7 साल तक बात नहीं हुई थी. वो जूही से बहुत नाराज थे. नाराजगी कैसे ख़त्म हुई, आमिर ने इसकी भी जानकारी दी.

Advertisement
जूही चावला -आमिर खान जूही चावला -आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों नई फिल्म 'रूबरू रोशनी' को लेकर चर्चाओं में हैं. आमिर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को रिपब्लिक डे (26 जनवरी) के मौके पर स्टार प्लस और हॉटस्टार पर प्रसारित किया गया. इस मूवी में तीन सच्ची कहानियों को दिखाया गया है. फिल्म में क्षमा के भाव का महत्व बताया गया है. लेकिन क्षमा के भाव को अपनाने में आमिर खान को सात साल लग गए. आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया कि को एक्ट्रेस जूही चावला के साथ उन्होंने नाराजगी में 7 साल तक बातचीत नहीं की थी.

Advertisement

बीबीसी के साथ बातचीत में आमिर ने बताया, "मेरे और जूही चावला के बीच एक छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. उस दौरान हम फिल्म 'इश्क' (1997) की शूटिंग कर रहे थे. मेरे और जूही के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि हम बिल्कुल बात नहीं करते थे. मैं जूही से 50 फीट की दूरी पर बैठता था. उनसे बात करना तो दूर में हैलो-हॉय भी नहीं कहता था. केवल काम की बात करता था. हमने सात साल तक एक दूसरे से बात नहीं की."

आमिर- ही के बीच की ये लड़ाई 2003 में सुलझी. दरअसल, जब आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना के तलाक की खबरें आने लगी थी, उस वक्त आमिर किसी से बात नहीं करते थे. जूही, आमिर और रीना दोनों को अच्छे जानती थीं. उन्होंने इस दौरान आमिर को फोन किया और उनकी शादी बचाने की कोशिश की थी. वो उनसे मिलने घर भी गई थीं. आमिर ने बताया- "मुझे खुशी है कि मेरी मुश्किल घड़ी में जूही ने मुझसे बात की और मेरा साथ दिया."

Advertisement

आमिर और जूही की जोड़ी एक जमाने में हिंदी सिनेमा की मशहूर जोड़ियों में शुमार थी. दोनों ने कई फ़िल्में कीं, जिनमें तुम मेरे हो, लव लव लव, दौलत की जंग, आतंक ही आतंक, हम हैं राही प्यार के, क़यामत से क़यामत तक और इश्क शामिल हैं. इनमें कई फ़िल्में काफी हिट हुई थीं.इनमें जूही के साथ बतौर लीड हीरो क़यामत से क़यामत तक आमिर की पहली फिल्म थी.

जूही चावला फरवरी में रिलीज हो रही "एक लड़की तो देखा तो ऐसा लगा" में अनिल कपूर, सोनम कपूर और राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement