दंगल के लिए आमिर को मिले 175 करोड़ रुपये!

बीते साल की सुपरहिट फिल्म दंगल ने 532 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है और खबर के मुताबिक आमिर को फिल्म के लिए 175 करोड़ रुपये मिले हैं.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

आमिर खान की 'दंगल' ने घरेलू और विदेशी मार्केट मिलाकर अभी तक 532 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के लिए आमिर को लगभग 175 करोड़ रुपये मिले हैं. एक अखबार के मुताबिक, आमिर फिल्म के प्रोड्यूसर्स के साथ प्रोफिट शेयरिंग रेशियो में हैं, यानी फिल्म जितने की कमाई करेगी आमिर को उसके हिसाब से पैसे मिलेंगे.

Advertisement

आमिर संग अपने रिश्तों पर बोले शाहरुख, मैं सबसे गले मिलता हूं

आमिर ने फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये तो पहले ही ले लिए थे. इसके साथ ही उन्होंने 33 प्रतिशत की पार्टनरशिप भी की है, जैसा कि वो अपनी हर फिल्म के लिए करते हैं. साथ ही भविष्य में फिल्म जितने की भी कमाई करेगी, उसमें से आमिर 33 प्रतिशत की रॉयल्टी लेंगे.

करोड़ों के मालिक आमिर खान हैं हाई स्कूल पास, जानें कई दिलचस्प बातें...

'दंगल' में आमिर खान, साक्षी तंवर, जायरा वसीम, सुहानी भटनागर, फातिमा शेख, सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थे.

हाल ही में आमिर ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया है. आमिर फिलहाल 'ठग ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement