तमिल गाने से ब्रिटेन में हुई थी रहमान की खिंचाई, IIFA में किया Rock

एआर रहमान ने IIFA Rock Concert के दौरान हिंदी और तमिल गानों से समा बांध दिया. रहमान ने अपने तमिल गाने 'उर्वशी-उर्वशी' और 'हम्मा हम्मा' पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
एआर रहमान (Picture- ANI) एआर रहमान (Picture- ANI)

स्वाति पांडे / BHASHA

  • न्यूयॉर्क,
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

एआर रहमान ने IIFA Rock Concert के दौरान हिंदी और तमिल गानों से समा बांध दिया. रहमान ने अपने तमिल गाने 'उर्वशी-उर्वशी' और 'हम्मा हम्मा' पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

यहां रहमान के हाल में ब्रिटेन में हुए कॉन्सर्ट से बिल्कुल उलट नजारा था, जहां ज्यादा तमिल गानों को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी खिंचाई हुई थी.

Advertisement

IIFA 2017: सलमान की लव लेडीज यूलिया या कटरीना में से किसका रहा जलवा

रहमान ने करीब दो घंटों तक वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन किया. उसके बाद भी दर्शकों से गाने की फरमाइश आती रही. इसके बाद रहमान ने कहा, 'क्या? एक बार फिर...मैं आपको नहीं सुन सकता...क्या अब काफी देर नहीं हो गयी?' इसके बाद उन्होंने एक बार फिर माइक पकड़ा और 'हम्मा हम्मा' गाना शुरू किया.

IIFA 2017 में रहा इन स्टार्स का फ्लॉप फैशन

ऑस्कर विजेता संगीतकार ने अपने आस्कर जीतने वाले गाने 'जय हो’ के साथ शुरुआत की और इसके साथ ही स्टेज की रोशनी भगवा, सफेद और हरे रंग में बदल गई.

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां आने और इस कॉन्सर्ट का समर्थन करने के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं...सभी को प्यार.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement